बॉलीवुड

Mangey Khan Death: राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक मांगे खान ने 49 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Mangey Khan Death: अब नहीं सुनाई देगी राजस्थान के सूफी गायक मांगे खान की मधूर आवाज अब तक कर चुके हैं 20 देशों मे संगीत कार्यक्रम

Mangey Khan Death: बॉलीवुड से जुड़ी कुछ खास खबरें

1. मांगे खान का हुआ निधन

राजस्थान के बाड़मेर बॉयज’ के प्रमुख गायक और हारमोनियम वादक मांगे खान अपने राजस्थानी सूफी गानों के लिए काफी प्रसिध्द हैं। अब गायक ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया हैं, बता दें की उन्होंने 20 देशों में लगभग 200 से अधिक संगीत कार्यक्रम किये हैं। इसे अलावा उनकी टीम ने एट होम’ और ‘केसरिया बाम’ जैसे एल्बम रिकॉर्ड किए हैं। गायक के निधन के बाद उनकी चाहे वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Mangey Khan Death: राजस्थान के प्रसिद्ध लोक गायक मांगे खान ने 49 की उम्र में दुनिया को कहा

Read more: Laapataa Ladies: जापान में 4 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है किरण राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म “लापता लेडीज”

2. मलाइका अरोड़ा के पिता का हुआ अंतिम संस्कार

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुमार मेहता का निधन हो गया था। उनके पिता ने कल सुबह करीब 9 बजे के आसपास मुबंई में अपने घर की छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी थी जिसके बाद कूपर हॉस्पिटल में उनके शव का र्पोस्टमार्टम हुआ और आज सुबह 11 बजे सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां मलाइका के कई करीबी दोस्त पंहुचे इस दुख की घड़ी में उनके एक्स पति अरबाज खान वाइफ शूरा खान के साथ श्मशान आए इसके अलावा अर्जुन कपूर, करीना कपूर, डांस कोरियोग्राफर गीता ,फिल्ममेकर फराह खान भी भाई साजिद खान के साथ श्मशान घाट एक्ट्रेस के पिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने पंहुची।

3. करीना कपूर ने पोस्टपोन किये अपने काम

मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन से सभी हैरान हैं, और उनका परिवार गहरे सदमे में है। इस मुश्किल घड़ी में मलाइका और उनकी बहन अमृता के साथ उनके करीबी दोस्त खड़े हैं। खासकर करीना कपूर, जो मलाइका की बेस्टफ्रेंड हैं, ने उनका पूरा साथ देने के लिए अपने काम को रोक दिया है। करीना, जो इन दिनों अपनी फिल्म *द बकिंघम मर्डर्स* के प्रमोशन में व्यस्त थीं, ने मलाइका की मदद के लिए अपने सारे काम स्थगित कर दिए हैं। करीना को मुंबई में एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन अब उनकी टीम ने इसे टालने का निर्णय लिया है।

4. नेपोटिज्म पर छलका रकुलप्रीत का दर्द

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खुलासा किया कि नेपोटिज्म के कारण उन्होंने कई फिल्में गंवाई हैं। रणवीर के पॉडकास्ट में उन्होंने इसे जीवन की सच्चाई बताया, जिसे जितनी जल्दी समझा जाए, उतना बेहतर है। रकुल ने कहा कि हर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होता है और अगर भविष्य में उनके बच्चों को मदद की जरूरत होगी, तो वो भी करेंगे। हालांकि, उन्होंने इसे बड़ा मुद्दा नहीं माना और कहा कि इसके बावजूद उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

5. ट्रोल हो रही हैं अनुष्का शर्मा की बहन

इन दिनों अनुष्का शर्मा की चचेरी बहन रुहानी शर्मा की हर तरफ चर्चा हो रही है, कारण हैं उनकी फिल्म आगरा का एक बोल्ड सीन जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। जिसके कारण वह काफी ट्रोल हो रही हैं, बता दें की इससे पहले रुहानी शर्मा ने साल 2013 में पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘ठेका बाय एमी बैस’, ‘कुड़ी तू पटाखा’ और ‘क्लासरूम’ में काम किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button