Guru Randhawa: सिंगर गुरु ने बिना नाम लिए दिलजीत पर कसा तंज, पोस्ट के बाद अकाउंट डिलीट
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं। इसी दौरान गुरु रंधावा का तंज सामने आया। हालांकि, उन्होंने सीधे दिलजीत का जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस ने इसे इसी विवाद से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Guru Randhawa: सरदार जी 3′ विवाद की चपेट में आए गुरु रंधावा, ट्रोल होकर हटे सोशल मीडिया से
Guru Randhawa: दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में हैं। इसी दौरान गुरु रंधावा का तंज सामने आया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट में लिखा, “ये सब एक पीआर स्टंट है।” हालांकि, उन्होंने सीधे दिलजीत का जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस ने इसे इसी विवाद से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद से ही सिंगर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। आइए जाने क्या है पूरा मामला।
गुरु रंधावा हुए ट्रोल
बीते गुरुवार को सरदार जी 3 के विवादों को लेकर सिंगर गुरु ने एक पोस्ट लिखा जिसमे उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर निशान साधते हुए उसको एक्स अकाउंट पर शेयर किया। हालांकि, आपको बात दें उन्होंने उस पोस्ट मे किसी का भी नाम नहीं लिखा था। इसके बाद नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा वो खुद के प्रचार के लिए इस विवाद में कूद रहे हैं। इसके बाद Guru Randhawa ने किसी भी बात की कोई भी प्रतिक्रिया ना देते हुए, सीधे अपना एक्स अकाउंट ही डिलीट कर दिया। अब उनका एक्स अकाउंट खोलने पर दिखाता है कि ऐसा कोई अकाउंट है ही नहीं।
Read More: Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर का रेखा के लिए प्यार भरा पोस्ट, उमराव जान के अंदाज़ में दिखीं एक्ट्रेस
कहा से शुरु हुआ मामला
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। कई नेटिज़न्स ने दिलजीत पर नाराजगी जताई और कुछ ने तो उन्हें ‘देश का दुश्मन’ तक कह डाला। इस मामले पर मनोरंजन जगत से भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। गायक गुरु रंधावा ने दिलजीत का नाम लिए बिना टिप्पणी करते हुए कहा कि “ये सब एक पीआर स्टंट है।” उनके इस बयान के बाद अब गुरु रंधावा भी आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
अमर हुंदाल के निर्देशन में बनी ‘सरदार जी 3’ अब भारत में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म आज, यानी 27 जून को केवल इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। गौरतलब है कि फिल्म को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद इसे वहां भी रिलीज किया जाएगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com