बॉलीवुड

BOLLYWOOD NEWS: Stree 2 Box Office Day 1 ओपनिंग डे पर स्त्री-2 ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई , जानिए पहले दिन कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन

BOLLYWOOD NEWS: पहले दिन श्रध्दा कपूर ने जीता फैंस का दिल सरकटे के आंतक ने उड़ाए दर्शकों के होश

               BOLLYWOOD NEWS बॉलीवुड से जुड़ी कुछ खास खबरें

1. ‘स्त्री 2’ ओपनिंग डे कलेक्शन

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया हैं । इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं, आकड़ो के मुताबिक स्त्री- 2 ने पहले दिन 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है । यह फिल्म अपने बजट का लगभग आधा हिस्सा तो पहले ही दिन निकाल चुकी हैं क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है तो ऐसे में अभी विकेंड और रक्षाबंधन तक फिल्म अपने बजट से कई ज्यादा कमाई कर सकती हैं ।

BOLLYWOOD NEWS जॉन-शरवरी की 'वेदा' ने दिखाया दम

Read more: Stree 2 : 15 अगस्त यानी कल रिलीज होगी स्त्री 2, जानिए फिल्म को लेकर एक्टर और डायरेक्टर ने क्या बताया?

2. जॉन-शरवरी की ‘वेदा’ ने दिखाया दम

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार सिनेमाघरों मे कई बड़ी फिल्मों ने एक साथ दस्तक दी हैं , इस लिस्ट में एक्शन हिरो जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी शामिल हैं इस एक्शन फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं । फिल्म ने पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसे पहले भी जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ और ‘बाटला हाउस’ भी 15 अगस्त को ही रिलीज की गई थी इन फिल्मों को भी अच्छा रिस्पांस था । फिल्म में जॉन के अपोजिट शरवारी वाघ भी हैं । जॉन-शरवरी की यह फिल्म बॉलीवुड कपल विक्की-कैटरीना को भी काफी पसंद आई हैं । दोनों ने इस फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी की हैं ।

3. पटौदी के नवाब सैफ अली खान का जन्मदिन आज

पटौदी के नवाब सैफ आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं । हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ बच्चपन से ही नवाबी जिदंगी जीने वाले सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी थें वहीं उनकी मां शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा हैं । बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं की लीस्ट में शामिल सैफ ने कई सारी फिल्मों से नाम कमाया हैं । हालही में उनकी आने वाली फिल्म देवरा का फैंस को इंतजार हैं । उनके जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म से उनका एक लुक भी निर्माताओं ने शेयर किया हैं ।

4. कोलकता रेप-मर्डर कैस पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख

कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के संग हुए रेप और फिर निर्मम हत्या को लेकर बॉलीवुड सितारों द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है , करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख इस घटना की तुलना 12 साल पहले हुए निर्भया से की, तो आलिया ने लिखा एक और रेप. एक और दिन इस एहसास के साथ कि कहीं भी महिलाएं सेफ नहीं हैं. वहीं आयुष्मान खुराना ने इस पर एक बेहद ही इमोशनल कविता के रुप में अपना दुख जताया , इसके अलावा ऋचा चड्ढा , प्रीति जिंटा , अनुपम खेर जैसी तमाम बड़ी हस्तियों ने इस घिनौनी घटना को शर्मनाक बताया हैं ।

5. इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर इमोशनल हुईं कंगना

कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ एक फिल्म बनाना चाहेंगी। इस फिल्म में वह इन तीनों के अभिनय कौशल को उजागर करना चाहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनकी मौजूदगी से असहज महसूस करते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button