बॉलीवुड

Actress Husband: सफल अभिनेत्रियां जिन्हे अपने पतियों पर मुकदमे के कारण झेलनी पड़ी थी भारी शर्मिंदगी!

चाहे टीवी इंडस्ट्री की बहु हो या फिर बॉलीवुड की सुपरस्टार इन अभिनेत्रियों ने नाम और शौहरत तो कमाई ,मगर एक घटना के कारन झुकाना पड़ गया था सर ! जाने कोन हैं यह अभीनेत्रियां और क्यों झेलनी पड़ी उन्हें शर्मिंदगी?

Actress Husband: शिल्पा शेट्टी और दीपिका पादुकोण जैसी जानी मानी अभिनेत्रीयों को पति कारन झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी 

बॉलीवुड अभिनेत्रियां हर हिंदुस्तानी के दिलों पर राज़ करती हैं। अपनी सुंदरता और कौशल से इतनी उचाइयां हासिल करने वाली इन बॉलीवुड हसीनाओ के जीवन में भी कई बार ऐसी परेशानियां आ जाती है जिनका सामना करना उनके लिए भी असंभव जैसा हो जाता है। इसलिए आज हम कुछ ऐसी ही मनोरंजन की दुनिया की कुछ बड़ी अभिनेत्रियों के बारे में जानते है, जिनके पतियों पर चला था मुकदमा और उन्हें जाना पड़ा था जेल और इसी के परिणामस्वरूप, इन अभिनेत्रियों को भी झेलनी पड़ी थी अपने फेन्स की नाराज़गी।

शिल्पा शेट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajkundra9 (@rajkundra_09)

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बारे में तो आप जानते ही होंगे। उनके पति राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी के आरोप में केस दर्ज हो चुका है और इसके परिणामस्वरूप राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस मामले में शिल्पा पर भी पुलिस ने पूछताछ की थी। इस वजह से शिल्पा शेट्टी को अक्सर आज भी ट्रोल किया जाता है। फेन्स का मानना है, यही कारण है की राज कुंद्रा हमेशा अपने चेहरे को पब्लिक से छिपाए रखने की कोशिश करते हैं, चाहे वो एयरपोर्ट हो या फिर किसी फिल्म की स्क्रीनिंग, वह हमेशा मुँह ढके मास्क में ही दिखते हैं।

दिव्या खोसला

Divya Khosla Kumars wedding picture

अभिनेत्री दिव्या खोसला की शादी 2005 में टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार से हुई थी । दिव्या कुमार खोसला को भी अपने पति के कारण काफी जिलत झेलनी पड़ी थी, जब उनके पति भूषण कुमार पर एक मॉडल ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हो गया था। हालांकि, भूषण कुमार ने इन आरोपों को गलत साबित किया था, और बाद में पीड़िता ने अपना आरोप वापस भी ले लिया था।

दीपिका पादुकोण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन कहलाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को हाल ही में अपने पति जो की खुद एक बहुत बड़े अभिनेता हैं, रणवीर सिंह की वजह से होना पड़ा था शर्मसार।अभिनेता रणवीर सिंह पर भी महिलाओं का शील भंग करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। इसकी मूल कहानी यह थी कि इस आरोप को लगाने की पहल दीपिका के बोल्ड फोटोशूट के बाद हुइ थी। इस मामले में पुलिस ने रणवीर सिंह से पूछताछ भी की थी।

Read more: Sara ali Khan Viral Video: भाई के ना मिलने पर परेशान हुईं सारा अली खान, चिल्ला-चिल्ला कर बुलाती रहीं ‘इब्राहिम इब्राहिम’

जरीना वहाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zarina Wahab (@zarina.wahab)

अभिनेत्री जरीना वहाब आदित्य पंचोली की पत्नी हैं। आदित्य के बारे में कहा जाता है, कि उन्हें फिल्मों से ज्यादा  विवादों में देखा जाता है। उन पर दो बार दुष्कर्म का आरोप भी लग चूका है और इसी वजह से उनकी पत्नी को भी काफी कुछ झेलना पड़ा है।

मदालसा शर्मा

अभिनेत्री मदालसा शर्मा (जो इस समय सीरियल अनुपमा में काव्या की भूमिका निभा रही हैं) ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती से शादी की है। महाक्षय पर एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और कहा था कि दोनों रिश्तों के दौरान महाक्षय ने शादी का वादा करके संबंध बनाए थे, और जब वह गर्भवती हो गई तो उन पर गर्भपात करवाने का दबाव बनाया गया था। पीड़िता ने इसके साथ ही आरोप लगाया था कि जब वह इन सबके लिए राजी नहीं हुई थीं, तो बिना जानकारी के उन्हें गर्भपात की दवा दी गई थी। इसके बावजूद, मामले में कोई भी सबूत ना मिलने कारण पीड़िता को अपना आरोप वापस लेना पड़ा था।

Read more: Bollywood की इन 10 अभिनेत्रियों ने साड़ी लुक में ढाया कहर, फोटो देख भूल जाएंगे वेस्टर्न लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🖤 (@butterymadalsa)

हालांकि जो आरोप लगे वह संगीन हैं , परन्तु इन आरोपों को सच्चाई के रूप में स्वीकार करने से पहले, हमें यह भी जान लेना चाहिए की इनमे से कोई भी आरोप अभी सही साबित नहीं हुए हैं तथा पतियों पर आरोप लगने से अभिनेत्रियों की कला और सामर्थ्य पर सवाल उठाना भी गलत होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button