बेहद ही बोल्ड सीन्स के साथ वन नाइट स्टैंड का अडल्ट स्पेशल सॉंग “इजाज़त” हुआ रिलीज!
पोर्न स्टार रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका नाम है “इजाज़त”। सनी लियोन और तरूण विर्वानी का यह नया ट्रैक हम कह सकते हैं कि अडल्ट स्पेशल हैं…!
वन नाइट स्टैंड का पहला गाना रिलीज किया गया था, ‘दो पेग मार’ जोकि पार्टी सॉंग था। अब रोमांटिक गाना ‘इजाज़त’ जारी किया गया है, जिसमें बोल्ड व हॉट सीन्स की भरमार है।
इस गाने को अवाज मशहूर गायक अरिजित सिंह ने दी है, जिसको सुन कर आप उसके लफ्जों में ही खो जाएंगे। वहीं वीडियो में हॉटनेस का तड़का लगाती सनी लियोन व तरूण विर्वानी की कैमिस्ट्री भी देखने लायक है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in