बिग बॉसमनोरंजन

Bigg Boss 19 promo: फरहाना भट्ट के वजह से रो पडे़ मृदुल तो सपोर्ट में उतरे घरवारे, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Bigg Boss 19 promo मे यह देखा गया की मृदुल फरहाना को ड्युटी के लिए मनाने की कोशिश करते है लेकिन एक्ट्रेस ड्युटी करने से मना कर देती है क्योकी युट्युबर ने मालती की तरफदारी की थी। एक्ट्रेस फरहाना भट्ट की वजह से मृदुल रो पड़े तो पुरा घर उनकी तरफ हो गया।

Bigg Boss 19 promo: शर्म खाओ! मृदुल-फरहाना की जबरदस्त लड़ाई

Bigg Boss 19 promo: रियालीटी शो Bigg Boss 19 के बीते एपिसोड मे फरहाना को मालती ने कुछ ऐसी बाते बोली है जिसको सुनने बाद हर कोई हैरान हो गया है। मेकर्स ने तो म्यूट कर दिया जिससे यह बाते जनता के तक ना पहुँचे लेकिन अभिषेक बजाज हैरानी जताते हुए कहते है की वह किस शो मे आ गए है। जब गौरव पुछते है की क्या हुआ तब मृदुल मिर्च मसाला डाल कर बताते है। जिससे फरहाना चिढ़ जाती है और ड्युटी करने से मना कर देती है। Bigg Boss 19 promo में दिखाया जाता है कि गार्डन एरिया में मृदुल, फरहाना को ड्यूटी करने के लिए मना रहे होते हैं लेकिन एक्ट्रेस अड़ी रहती हैं और मना कर देती हैं। फरहाना कहती हैं, ‘अब तू अकड़ेगा तो मैं उससे 10 गुना ज्यादा अकड़ूंगी।’ यूट्यूबर ने कहा, ‘आपको खाने की जगह एक चीज खानी चाहिए, वो है शर्म।

Read More: Halloween Quiz: हैलोवीन नाइट को बनाएं यादगार, परिवार और दोस्तों के लिए स्पूकी क्विज़ आइडियाज

मृदुल vs फरहाना की भसड़

फरहाना मृदुल पर चिल्लते हुए कहती है की तु अपनी भाषा देख पहले तुझे शर्म करने की जरुरत है। फरहाना की बातो का पलटवार करते हुए कहते है की मुझे गर्व है अपनी भाषा पर तु अपनी देख, और जो तेरी सालाना इनकम है ना उतना मुझे यहां बैठने के मिलते है फरहाना जी। एक्ट्रेस चिढ़ते हुए बोलीं, ‘तू कैसे आया है पता है। तू डिजर्व ही नहीं करता ये जगह। मृदुल पलटवार करते हुए बोलते की, ‘सबसे घटिया लोगो में से सबसे नंबर वन पर हो आप। भैंस के आगे बीन बजा रहा हूं।

कुनिका पर चिल्लाए गौरव

भसड़ के बाद लिविंग एरिया की ड्यूटी शहबाज, अभिषेक, गौरव, प्रणित और अमाल करते नजर आते हैं। यहां नीलम से गौरव कहते हैं कि सब मृदुल पर चढ़ रहे हैं। फिर यूट्यूबर रो पड़ते हैं। एक्टर उनको शांत कराते हैं। अमाल ने कहा कि भाड़ में जाए फरहाना। उसका दिख रहा है सब। अभिषेक ने गले लगाते हुए कहा कि कोई हो जाए, हम हैं। नीलम-कुनिका-फरहाना को छोड़कर सबने मुदुल को चुप कराया और सांत्वना दी। फिर कुनिका ने आग में घी डाली की उनके दोस्तों ने फरहाना से क्यों कुछ नहीं कहा तो गौरव ने चिल्लाते हुए बताया कि मृदुल ने मना किया था।

मृदुल ने बताया कि 3 दिन में सबने उन्हें कमजोर कर दिया

दुसरे प्रोमो मे मृदुल बोलते है की 3 दिन मे उन्हे सबने कमजोर कर दिया है। वह सुबह उठते गार्डन- बेडरुम की साफ सफाई करते है। कुड़ा बदलते है कोई आटा लगाने या बर्तन करने के लिए कहता है तो वह भी कर देते है। सब करके दे भी रहा हुँ और सबसे रिक्वेस्ट भी कर रहा हुँ। ‘मैं तो भावुक होता हूं, अपने इन लड़कों की वजह से। फरहाना बाहर जाएगी तो देखेगी किससे बहस की है उसने। 25 साल में पागल हो जाएगी।’ अभिषेक ने फरहाना से पूछा कि क्या उनकी कैप्टेंसी में मृदुल ने एक बार भी चू की थी? तो एक्ट्रेस ने सफाई देने से मना कर दिया। प्रणित ने भी पूछा कि क्या उन्हें कोई इमोशन फील ही नहीं होता कभी? यूट्यूबर ने कहा कि कैप्टेंसी मिली तो कमजोर कह दिया गया। कुनिका के भी हाथ जोड़ रहे हैं कि काम कर लो तो गौरव ने कहा कि हाथ क्यों जोड़ना है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button