बिग बॉस

बिग बॉस 17 में आ रही है एक और वाइल्डकार्ड एंट्री, के-पॉप स्टार होंगे शामिल: Bigg Boss 17 Wild Card

कलर्स टीवी के इस वीडियो से इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये स्टार बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री लेने वाला है।

ऑरा कौन है?, जिसे पार्क मिन-जून के नाम से भी जाना जाता है : Bigg Boss 17 Wild Card

Bigg Boss 17 Wild Card: बिग बॉस 17 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, नए ट्विस्ट के साथ शो और भी दिलचस्प होता जा रहा है। कुछ समय पहले ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि ने शो में सिर्फ 2 इंस के लिए वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर घर के सदस्यों का मनोरंजन किया था। इसके बाद शो में एक और वाइल्डकार्ड एंट्री का नाम जुड़ता दिख रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह वाइल्डकार्ड और कोई नहीं एक पॉपुलर ग्लोबल स्टार ऑरा है बता दे की यह कंटेंट्स कोरिया का पॉपुलर सिंगर है और कलर्स टीवी के इस वीडियो से इस बात की पुष्टि हो गई है कि ये स्टार बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड एंट्री लेने वाला है। इसके अलावा इस वाइल्डकार्ड को पहले शो में आना था लेकिन किसी वजह से उनका आना टल गया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

Read more:- लाइट बंद होने का फायदा उठाकर लिप-लॉक करते नजर आए ईशा-समर्थ, तस्वीरें हुईं वायरल: Bigg Boss 17

Screenshot%202023 12 06%20225703

ऑरा ने सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए शो में अपने आने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ लेटर शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें बिग बॉस के लिए बधाई दी गई है।

Screenshot%202023 12 06%202240279

कौन हैं ऑरा ?

ऑरा, जिसे पार्क मिन-जून के नाम से भी जाना जाता है, एक लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई गायक और संगीतकार हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में ‘लव बैक’ गाने से की थी। ऑरा को अक्सर रानी मुखर्जी से लेकर वैभवी मर्चेंट जैसे भारतीय सितारों के साथ देखा जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button