भारती ने गुपचुप रचाई बॉयफैंड से सगाई !
लोकप्रिय हास्य कलाकार भारती सिंह अगले साल शादी के बंधन में बंध सकती हैं। खबरें यह है कि भारती ने अपने बॉयफैंड हर्ष लिम्बाचिया, जोकि एक कॉमेडियन लेखक हैं उनसे गुपचुप सगाई कर ली है। सूत्रों के मुताबिक हर्ष ने भारती को एक डायमंड रिंग भी दी है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भारती ने अपनी शादी की तारीख, फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों के बारे में खुल कर बात करी। उन्होंने बताया कि वे चाहती है कि उनका हमसफर मैच्योर और समझदार हो।
जब उनसे पुछा गया कि वे शादी के बाद अपनी लाइफ कैसे व्यतित करेंगी, तो उनका कहना था कि वे शादी के बाद ज्यादा काम नही करना चाहती। वे शादी के बाद एक घरेलु महिला ही बनकर रहना चाहती हैं।