ऑटो वर्ल्ड

पियाजियो भारत में लॉन्च करेगा 10 लाख का डिजाइनर स्कूटर!

भारत की सड़को पर खूबसूरत कारों और बाइक्स के बाद अब मंहगे डिजाइनर स्कूटर अपनी एंट्री करने जा रहे हैं। जी हां, इटैलियन ऑटोमेकर पियाजियो ने अपने ऐसे ही दो खास स्कूटर भारत में लॉन्च करने की सोच ली है।

यह पियाजियो 946 का पहला ऐसा स्कूटर है जिसे ऑटोमोबाइल डिजाइनर के साथ-साथ फैशनडिजाइनर ने भी डिजाइन किया है।

कीमत..

भारत में इस साल पियाजियो 946 लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत सारे टैक्स और ड्यूटी मिलाकर तकरीबन 10 लाख रूपए से भी ज्यादा की होगी।

vespa 946

फीचर्स..

  • 125 सीसी का फोर-स्टोक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन।
  • 220 एमएम डबल ब्रेक।
  • सिंगल-सीटर स्कूटर विंटेज फील देगा।
  • इलेक्ट्रॉनिक ड्राइविंग कंट्रोल्स लगाए गए हैं।
  • मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी सुविधा मौजूद है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button