ऑटो वर्ल्ड
डैटसन ने रेडी-गो का किया वर्ल्ड प्रीमियर
आज दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डैटसन ने अपनी रैडी-गो कार का वर्ल्ड प्रीमियर किया। इस कार के साथ यह इंडिया मार्केट में कंपनी की तीसरी छोटी कार होगी, इससे पहले कंपनी भारत में गो और गो प्लस को लॉन्च कर चुकी है।
खबरों के मुताबिक 1 मई से इसकी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी, वहीं इसे 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कार की कीमत 2.6 लाख रूपए से 3.7 लाख रूपए के बीच होगी।
रेडी-गो का भारत में सीधा मुकाबला मारूति सुजुकी ऑल्टो-800, हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से होगा।
गौरतलब है कि पिछले 2 साल से डेटसन की रेडी-गो का इंतजार भारत में हो रहा था।
रेनो क्विड जैसा 800सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इसमें लगा आएगा, जोकि 53बीएचपी की ताकत और 74 एनएम टॉर्क देगा।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at