Aaj Ka Rashifal: धर्म के कार्यों से धन लाभ होता दिख रहा है, जीवन साथी से दूरी रह सकती है
किसी पर भी किया गुस्सा फलदाई नहीं होगा। व्यर्थ की भाग दौड़ से बचें। किसी से भी न उलझें । चोट से बचें, किसी से बादला न लें । अनुलोम विलोम करें।
Aaj Ka Rashifal: लेखकों के लिए दिन उत्तम माना जायेगा, बुद्धिमानी से लेखन का कार्य करें
Aaj Ka Rashifal: इन राशिफल वाले लोग कला के क्षेत्र में या कला के किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं या इससे सम्बंधित कोई सेमिनार या वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं। लेखन के क्षेत्र में रुचि, शेयर मार्केट से लाभ। कला व खेल के क्षेत्र में मन लगेगा। धर्म के कार्य में रुचि।
मेष 10,11,11
जो जातक नौकरीं ढूंढ रहे हैं उन्हें मन पसन्द की नौकरी मिलने के या प्रोमोशन के योग बनते दिखेंगें। आज लोग आपको हवा के गद्दे पर बिठा सकतें हैं। अपनी वाही वाही पर फूल के कुप्पा न हों। भाग्य आपके साथ है। कोई agreement भी sign कर सकते हैं। मित्रों के साथ समय अच्छा बीतेगा।
वृषभ – 9,10,10
समाज सेवा के किये कार्य जनता के सामने आएंगे। शिक्षा के क्षेत्र के लोगों के लिए दिन लाभकारी प्रतीत होगा। धर्म के कार्यों से धन लाभ होता दिख रहा है। कार्यस्थल पर कुछ परेशानी का अगर सामना करना पड़ जाए तो ॐ गण गणपतये नमः मन्त्र का जप करें, लाभ होगा।
मिथुन 8,9,9
अगर पुश्तैनी जायदाद का बंटवारा कर रहें हैं या बेच रहे हैं तो सम्भल कर फैसला लें या अवॉयड करें, धोखा हो सकता है। Research के विधार्थी कोई गलती कर सकते है, सतर्क रहे। हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपने मन की बात हनुमानजी के सामने रखें।
कर्क 7,8,8
किसी पर भी किया गुस्सा फलदाई नहीं होगा। व्यर्थ की भाग दौड़ से बचें। किसी से भी न उलझें । चोट से बचें, किसी से बादला न लें । अनुलोम विलोम करें। गणेश जी को पीला फूल भेंट करें लाभ होगा।
सिंह – 6,7,7
जीवन साथी से दूरी रह सकती है। Finance के field के लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। खाना पान का ख्याल रखें। नये एम्प्लाइज का selection कर सकतें हैं आप। जीवनसाथी के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस करने का मन बना सकतें हैं आज आप। किसी गरीब को या कंस्ट्रक्शन वर्कर को कुछ खाने को दें।
कन्या, 5,6,6
Share Bazar से, सट्टे से लाभ होता दिख रहा है। धर्म – के कार्यों में रुचि बढ़ेगी। अगर सन्तान ने कोई competition exam दिया है तो उसमें सफलता मिल सकती है।
तुला 4,5.5
कला के क्षेत्र में या कला के किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं या इससे सम्बंधित कोई सेमिनार या वर्कशॉप में भाग ले सकते हैं। लेखन के क्षेत्र में रुचि, Share market से लाभ। कला व खेल के क्षेत्र में मन लगेगा। धर्म के कार्य में रुचि।
वृश्चिक – 3,4,4
घर से दूर जा सकते हैं आप या घर बदल सकते हैं। Publishers को लाभ होता दिख रहा है| transfer order रद्द हो सकते हैं।
धनु- 2,3,3
लेखकों के लिए दिन उत्तम माना जायेगा। बुद्धिमानी से लेखन का कार्य करें। पूरा परिवार मिल कर किसे छोटी यात्रा पर जा सकते हैं।
मकर – 1,2,2
धन कैसे बनाया जाय, उस पर विचार कर सकते हैं आज वाक पटुता से काम बनेगें । अपने मन से किए गए कामों में लाभ मिल सकता है।
कुम्भ- 12,1,1
गुप्त गतिविधियो में भागीदार बनेंगे। गुप्त problems पर विचार कर सकते हैं। किसी बात की तह तक पहुचने की चष्ठा कर सकते हैं आप।
मीन -11,12,12
विद्यार्थियों के लिए खास तौर पर research के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। गुप्त गतिविधियों से नुकसान हो सकता है। भाग्यशाली अवसरों में बाधा आ सकती है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







