राशिफल

Aaj ka Rashifal: इन राशिफल वालों की बढिया रहेगा आज का दिन, बस इस चीज से रहें सतर्क

ये राशि फल वाले कला के क्षेत्र में या कला के किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं आप। लेखन के क्षेत्र में रुचि, Share market से लाभ। कला व खेल के क्षेत्र में मन लगेगा। धर्म के कार्य में रुचि।

Aaj ka Rashifal: ये राशि वालें लोग कला के क्षेत्र में ले सकते हैं एडमिशन, आज का दिन रहेगा शुभ


Aaj ka Rashifal: इन राशि वालों को समाज सेवा के कार्य में रुचि रहेगी। Teacher, Professor को या Research के क्षेत्र में नौकरी लग सकती है। धर्म के कार्यों से धन लाम । बाका office में परेशानी । थोड़ा समय झुक कर निकाल दें अन्यथा नौकरी भी जा सकती है।

मेष 10,11,11

नाम और रुतबे वाली नौकरी या कुर्सी मिल सकती है ।भाग्य आपके साथ है। जो पाना चाहते हैं या कोई agreement sign करना चाहते है तो कर सकते हैं।

वृषभ – 9,10,10

समाज सेवा के कार्य में रुचि रहेगी। Teacher, Professor को या Research के क्षेत्र में नौकरी लग सकती है। धर्म के कार्यों से धन लाम । बाका office में परेशानी । थोड़ा समय झुक कर निकाल दें अन्यथा नौकरी भी जा सकती है।

मिथुन 8,9,9

पुश्तैनी जायदाद में धोखा हो सकता है। Research के विधार्थी कोई गलती कर सकते है, सतर्क रहे। उच्च शिक्षा अथवा विदेश यात्रा में बाधा, agreement fail हो सकता है।

कर्क 7,8,8

जब भी हमे गुस्सा आये तो ये सोच लेना चाहिए कि ये हमें ही नुकसान दे कर जाएगा। घर में शांति से, बैठे। किस से भी न उलझें । चोट से बचें, किसी से बादला न लें । अनुलोम विलोम करें।

सिंह – 6,7,7

जीवन साथी से दूरी रह सकती है | Finance के field के लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। ख़राब खान-पान से विमार पड़ सकते हैं । बाहर खाना खाना अवॉयड करें।

कन्या, 5,6,6

Share Bazar से, सट्टे से लाभ होता दिख रहा है। धर्म – के कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

तुला 4,5.5

कला के क्षेत्र में या कला के किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं आप। लेखन के क्षेत्र में रुचि, Share market से लाभ। कला व खेल के क्षेत्र में मन लगेगा। धर्म के कार्य में रुचि।

वृश्चिक – 3,4,4

घर से दूर जा सकते हैं आप या घर बदल सकते हैं। Publishers को लाभ होता दिख रहा है| transfer order रद्द हो सकते हैं।

धनु- 2,3,3

लेखकों के लिए दिन उत्तम माना जायेगा। बुद्धिमानी से लेखन का कार्य करें।

मकर – 1,2,2

धन कैसे बनाया जाय, उस पर विचार कर सकते हैं आज आप. वाक पटुता से काम बनेगें ।

कुम्भ- 12,1,1

गुप्त गतिविधियो में भागीदार बनेंगे। गुप्त problems पर विचार कर सकते हैं। किसी वात की तह तक पहुचने की चष्ठा कर सकते हैं आप।

Read More: Best oil to eat: गणेश सरसों तेल और घी आपके सेहत के लिए है बेस्ट, इसे रोजाना आपने भोजन में करें शामिल

मीन -1,12,12

अपना स्वाभीमान बनाये रखखे, हीन भावना न आने दें। खान पान का ध्यान रखें। food allergy हो सकती है। असंतुष्ट रह सकते हैं आप।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button