कुछ ऐसी गलतियां जिससे हो गयी ईमारत मशहूर
दुनिया की सबसे महँगी गलतियां और नुक्सान
दुनिया भर में निर्माण कार्य तेज़ी से चला आ रहा है आये दिन ऐसी आचम्भित कर देने वाला स्ट्रक्चर बनाया जा रहा है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है.इन सभी कार्यों में न जाने कितने लोगो की मेहनत और कितना खर्च लगता है.आपको बता दें की दुनिया में कई इमारते जो बनकर पूरी तरह तैयार हो गयी और बनने के बाद उनकी गड़बड़ सामने आयी. और सारी मेहनत बर्बाद हो गयी.जानते हैं ऐसी ही इमारतों के बारे में –
द लोटस रिवर साइड काम्प्लेक्स
इस बिल्डिंग को देखकर कोई भी सोच में पड़ जायेगा की ये बिल्डिंग लेटी हुई क्यों है.आपको बता दें की इस बिल्डिंग को भी आम बिल्डिंग की तरह गगन की दिशा में बनाया गया था. ये बिल्डिंग बनकर भी तैयार हो चुकी थी.लेकिन एक हादसे में ये बिल्डिंग सीधे सीधे ध्वस्त हो गयी.बताया जाता है की बिल्डिंग निर्माण के बाद यहाँ पार्किंग और गैराज बनाने के लिए सबसे निचले भाग की मिटटी हटाई गयी थी जिसके कारण बारिश आते ही एक तरफ भार बढ़ गया. सतह का संतुलन बिगड़ते ही पुरी बिल्डिंग बिना टूटे जमीन पर लेट गयी. तसवीरें देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की बिल्डिंग को कितनी मजबूती से बनाया गया होगा की एक भी हिस्सा खराब नहीं हुआ.इसलिए कहते हैं ही नीव हमेशा मजबूत होनी चाहिए
डाकोमा ब्रिज ,वाशिंगटन –
1940 में बनकर तैयार हुआ ये डाकोमा ब्रिज इस प्रांत की शान बन गया था.बनाने वक़्त इंजीनियर मजदूर दोनों ही संतुष्ट थे. किसी को रत्ती भर भी खामी नज़र नहीं आयी.परन्तु जब यहाँ लोगो को आवगमन शुरू हुआ तो मंजर खौफनाक था. तेज़ हवा आते ही ये ब्रिज किसी झूले की तरह हवा में तेज़ी से झूलने लगता था जिसके कारन यहाँ यात्रा कर रहे लोगो की जान पर बन आती थी. 7 नवम्बर 1940 का वो मंजर हर वाशिंगटन निवासी की आँखों में बसा हुआ है जब तूज़ रफ़्तार से आती हवाओं ने ब्रिज को तेज़ झटके दिए.और झगुलते झूलते ये ब्रिज टूट कर पानी में समां गया.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in