आखिर कोन छोड़ेगा ईद की तारीख? ‘सुल्तान’ या ‘रईस’…?
कुछ समय से सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों की अगले साल आने वाली फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है| सुनने में आया है की दोनों की आने वाली फिल्म शाहरुख़ खान की ‘रईस’ और सलमान की ‘सुलतान’ दोनों ही ईद को फिल्म रिलीज़ हो रही है|
दोनों फिल्म की टक्कर लगातार चल रही है, परन्तु ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने से बच सकती है| अगर कोई एक ईद की तारीख छोड़ने को तैयार हो जाये| मगर सबसे रोमांचक बात यह है की आखिर ईद की तारीख़ छोड़ेगा कौन ‘रईस’ या ‘सुल्तान’? यह सवाल फ़िलहाल बना ही रहेगा|
क्योंकि हम सबको पता है की जब दो फिल्में आपस में टकराती है तो उसका अंजाम कितना बुरा होता है| इस बात का अंदाजा आप कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई फिल्म ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ से लगा सकते है की टकराव से नुकसान देखने को मिलता ही है|