भारत

4 महिने की यह बच्ची झेल चुकी है 20 बार हार्टअटैक!

महाराष्ट्र के सोलापुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, तो आपको हैरान कर देगा। जी हां, यह मामला है 4 महीने की बच्ची अदिति गिलबिले का। जन्म से पहले ही अदिति दिल की कोशिकाओं की एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थी, जिसमें दिल तक खून का पंहुचने का प्रवाह काफी कम होता है।

इस बीमारी के चलते इंसान को कई बार हार्टअटैक का खतरा भी बना रहता है। अदिति जोकि 4 महीने की है उसे 20 बार हार्टअटैक हो चुका है, लेकिन फिर भी वो जिंदा है। जी हां, चमत्कार कहा या फिर कुदरत का करिश्मा.. इस हैरतअंगैज मामले ने सबको चौका कर रख दिया है।

aditi-1456979857

अदिति की शहर के अस्पताल में कोर्डियेक सर्जरी की गई है और अभी वो खतरे से बाहर है। डॉक्टरों का कहना है कि 8 से 9 महिनों में अदिति समान्य जीवन जीने लगेगी।

20 हार्ट अटैक के बाद 4 महीने की मासूम जिंदगी का सांस लेना ही एक करिश्मा.. वो सही कहा है किसी ने.. “जाको राखे साइंया, मार सके ना कोई!”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button