आमिर को नहीं हटाया अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर पद से
सुपरस्टार आमिर खान फिर से एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं। काफी समय से अपने बयान की वजह से विवादों में चलने रहे हैं। आमिर खान अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर हैं। जो की पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आता है ।
आज मीडिया में यह खबर आयी थी कि पर्यटन मंत्रालय ने आमिर खान को अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसेडर से हटा दिया है। लेकिन कुछ देर बाद पर्यटन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आयी की आमिर खान पद से नहीं हटाया है।
शाम तक मीडिया को आधिकारिक रूप से बयान जारी कर बताया की आमिर खान को अभी इस जिम्मेदारी से आजाद नहीं किया गया है और वह अब भी अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसेडर हैं।