Weather Update: जानिए दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कश्मीर में भारी बारिश से जलमग्न हुई सड़कें
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, आज कल जैसी भारी बारिश की चेतावनी तो नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम बारिश की आशंका जताई है। हालांकि, कल यानी 3 सिंतबर को जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आंधी चलने की भी उम्मीद है। इसके बाद 4 और 5 सितंबर को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा।
Weather Update: दिल्ली में यमुना का जलस्तर और बढ़ने की आशंका, भारी बारिश के कारण राजौरी-सांबा में धंसी जमीन
Weather Update:राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में कल हुई जोरदार बारिश के बाद आज भी लोगों को बरसात से छुटकारा मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें यूपी, हिमाचल प्रदेश और एमपी के लिए तो रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में 15 MM से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, आज कल जैसी भारी बारिश की चेतावनी तो नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम बारिश की आशंका जताई है। हालांकि, कल यानी 3 सिंतबर को जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान आंधी चलने की भी उम्मीद है। इसके बाद 4 और 5 सितंबर को भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली में बारिश के चलते यमुना में बाढ़ की आशंका को देखते हुए पहले ही मयूर विहार में राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर और बढ़ने की आशंका
दिल्ली में आज यानी 2 सितंबर 2025 की सुबह 6 बजे यमुना का जलस्तर ORB पर 205.68 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान को पार कर चुका है। हथिनी कुंड बैराज से 2,07,721 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे यमुना में जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। वजीराबाद बैराज से 67,260 क्यूसेक और ओखला बैराज से 61,968 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हालात को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
#WATCH | Delhi | Drone visuals from Loha Pul, where the Yamuna River is flowing above the danger level following incessant rainfall since yesterday
Traffic and public movement on Loha Pul to be stopped from 5 pm on 2nd September due to rising water level in the Yamuna River, as… pic.twitter.com/HrLrbbKsj3
— ANI (@ANI) September 2, 2025
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम
बिहार के 12 जिलों में आज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, और पूर्वी चंपारण शामिल हैं।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमते नहीं दिख रहा है। यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, बरेली, अमेठी, प्रयागराज, हापुड़, सहारनपुर, बिजनौर, खेरी, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, मेरठ, रामपुर, बहराइच, बदायूं और पीलीभीत में आज (2 सितंबर)को भीषण बारिश की संभावना जताई गई है। इन शहरों में मौसम विभाग ने 15 MM प्रतिघंटे की स्पीड से बारिश की आशंका जताई है।
भारी बारिश के कारण राजौरी-सांबा में धंसी जमीन
कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार शाम को बारिश हुई। जिसके कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। इस दौरान रेजीडेंसी रोड, टीआरसी चौक और डल गेट समेत अन्य इलाकों में जलभराव होने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में वाहनों को शहर की जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।
कश्मीर में भारी बारिश से जलमग्न हुई सड़कें
कश्मीर के कई हिस्सों में सोमवार शाम को बारिश हुई। जिसके कारण श्रीनगर के कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात जाम हो गया। इस दौरान रेजीडेंसी रोड, टीआरसी चौक और डल गेट समेत अन्य इलाकों में जलभराव होने के कारण यात्रियों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में वाहनों को शहर की जलमग्न सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।
अब हम WhatsApp पर हैं। जुड़ने के लिए क्लिक करें ।
यदि आपके पास भी कुछ नई स्टोरीज या विचार हैं, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com




