Hindi News Today: जापान के टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, मदरसे में छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं।
Hindi News Today: बारिश – बाढ़ और भूस्खलन से कई राज्यों में हाहाकार, यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का भयंकर पलटवार
Hindi News Today: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रांत के सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं। सतलज रावी और चिनाब नदियों में बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लाखों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है।
टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से भी मुलाकात करेंगे।
बिहार में संविदा पर होगी 5006 नर्सों की भर्ती
स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5006 एएनएम की संविदा पर भर्ती करेगा जिसके लिए 15 हजार रुपये मासिक मानदेय निर्धारित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने विज्ञापन जारी किया था जिसकी अंतिम तिथि 28 अगस्त थी। यह नियोजन 11 महीने के लिए है संतोषजनक सेवा पर इसे 60 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है।
CBI के हत्थे चढ़े एयरटेल अधिकारी समेत तीन लोग
सीबीआई ने अवैध रूप से सिम कार्ड बेचने के आरोप में एयरटेल के टेरिटरी सेल्स मैनेजर समेत तीन लोगों को असम के सिलचर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन सिम कार्डों का दुरुपयोग डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी में किया गया। छानबीन के दौरान सीबीआई को पता चला कि डोले ने बिचौलिया बरभुइया और पुरकायस्थ के साथ मिलकर अवैध तरीके से सिम कार्ड जारी किए।
यूक्रेन के हमलों के बाद रूस का भयंकर पलटवार
रूस-यूक्रेन युद्ध का नया दौर गुरुवार को शुरू हो गया। रूस ने कीव स्थित यूरोपीय संघ के भवन और ब्रिटिश काउंसिल बिल्डिंग को मिसाइलों से निशाना बनाया। हमले में दोनों भवनों को नुकसान हुआ है।कीव पर हुए अन्य हमलों में चार बच्चों समेत 18 लोग मारे गए और 38 घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि अब रूस पर और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगने चाहिए।
अररिया में यात्री बस से भारी मात्रा में नशीली दवा और 47 लाख रुपये बरामद
भारत-नेपाल सीमा के पास बथनाहा में एसएसबी और पुलिस ने एक बस से 47 लाख 49 हजार रुपये नकद और नशीली दवाइयां बरामद कीं। अशोक विहार बस पूर्णिया से बीरपुर जा रही थी। गुप्त सूचना पर तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बरामद रुपये की जांच के लिए फारबिसगंज सीओ थाना पहुंचे।
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू होगी राहुल की यात्रा
बेतिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे। विपक्षी एकजुटता का यह बड़ा शो होगा। चनपटिया में रात्रि विश्राम के बाद राहुल का काफिला हरी वाटिका चौक पहुंचेगा जहां माल्यार्पण के बाद यात्रा शुरू होगी। जिले में करीब 22 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी। महागठबंधन के कार्यकर्ता हरी वाटिका चौक पर एकत्रित हो रहे हैं।
मदरसे में छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप
गोड्डा जिले के महागामा में स्थित एक मदरसे में बिहार की एक छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला। उसके पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद मदरसे की सभी छात्राएं अपने घर लौट गईं। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शव का पोस्टमार्टम दुमका में कराने का निर्देश दिया गया है।
बारिश – बाढ़ और भूस्खलन से कई राज्यों में हाहाकार
पहाड़ी राज्यों से लेकर राजस्थान और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दक्षिण में तेलंगाना के दो जिले कामारेड्डी और मेदक में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 तीन स्थानों पर धंस गया है। वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग में भूस्खलन से 34 लोगों की मौत हो गई है।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले
अफगानिस्तान के तालिबान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर हवाई हमले का आरोप लगाया है जिसके बारे में अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गुरुवार को बताया कि देश के दो पूर्वी प्रांतों में हुए हवाई हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई सात अन्य घायल हो गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले पर अभी तक पाकिस्तानी सरकार का कोई बयान नहीं आया है।
अब हम WhatsApp पर हैं। जुड़ने के लिए क्लिक करें ।
यदि आपके पास भी कुछ नई स्टोरीज या विचार हैं, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






