Weather Update: मूसलाधार बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा उत्तर भारत, वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से 30 लोगों की हुई मौत
बिहार में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज राज्य के करीब 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पूरे बिहार में ही आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, इसके बाद मॉनसून कुछ हद तक कमजोर पड़ सकता है।
Weather Update: जानिए बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल? प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा
Weather Update: उत्तर भारत इन दिनों मूसलाधार बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है। मंगलवार को जम्मू क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां नदियों के उफान और भूस्खलन से तबाही मच गई। रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में कम से कम कई तीर्थयात्रियों समेत 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि काफी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। कटरा से मंदिर तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है और यात्रा स्थगित है। डोडा जिले में चार लोगों की मौत हुई, वहीं कई मकान व पुल ढह गए। सेना की टुकड़ियां बचाव कार्य में जुटी हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे और कई रेल सेवाएं ठप हैं, जबकि लाखों लोग संचार बाधित होने से परेशान हैं।
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज राज्य के करीब 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पूरे बिहार में ही आज बारिश होने की प्रबल संभावना है। हालांकि, इसके बाद मॉनसून कुछ हद तक कमजोर पड़ सकता है। प्रदेश की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में एक दिन पहले ही बारिश दर्ज की गई थी। पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया समेत करीब 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में आज हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह 28 और 29 अगस्त को भी प्रदेश के किसी हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अगले 3 दिनों तक उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम की बात की जाए तो यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा
प्रयागराज में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। इससे कई घर और संगम के आसपास के मंदिर पानी में डूब गए हैं।
राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
राजस्थान में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है, जहां बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। आईएमडी ने जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
देहरादून और नैनीताल में भारी वर्षा का यलो अलर्ट
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हैं और कई इलाकों में हल्की बौछारें हो रही हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक और तेज बौछारों की आशंका है। फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश से राहत बनी हुई है, लेकिन हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम जारी रह सकता है।
Read More: मौसम अपडेट: जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
तेलंगाना में गोदावरी का जलस्तर बढ़ने से चेतावनी जारी
तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडम जिले के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर बुधवार को 43 फुट तक पहुंच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पहली बाढ़ चेतावनी जारी की। सुबह आठ बज कर 15 मिनट पर नदी का जल चेतावनी स्तर पर पहुंच गया और पूर्वानुमान के अनुसार इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।
अब हम WhatsApp पर हैं। जुड़ने के लिए क्लिक करें ।
यदि आपके पास भी कुछ नई स्टोरीज या विचार हैं, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






