कॉल ड्रॉप छिपा रही है टेलीकॉम कंपनियां
कई बार आप बात करते-करते या तो आपका कॉल कट जाता है, या फिर कई बार कॉल लगी हुई है लेकिन सामने वाली की आवाज नहीं आती है। जिसकी वजह से आपको कॉल करने का भुगतान तो पूरा करना पड़ता है लेकिन बात पूरी नहीं हो पाती है। इसे कॉल ड्रॉप नहीं कहते है। कॉल ड्रॉप का मतलब है जब आप किसी खराब नेटवर्क में चले जाते है जिसकी वजह से कॉल नहीं लग पाती है। इन्हीं कॉल ड्रॉप को छिपाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां आरएलटी का प्रयोग कर रही है।
मंगलवार को मुंबई में ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्रधिकारण) ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनी एयरसेल,एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने कॉल ड्रॉप छिपाने के लिए आरएलटी का उपयोग कर रही है।
ट्राई ने मंगलवार को मुंबई में अपनी परीक्षण रिपोर्ट में कहा है अधिकतर कंपनियों नेटवर्क के सुधार पर ध्यान दे रही है। हालांकि एयरसेल, वोडाफोन तथा आइडिया द्वारा आरएलटी का उपयोग सही नहीं है और तत्काल समाधान किये जाने की जरूरत है।