मनोरंजन

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला का दिल का दौरे से निधन, 15 साल से मिर्गी से जूझ रही थीं अभिनेत्री

Shefali Jariwala, मॉडल और अभिनेत्री Shefali Jariwala का 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया।

Shefali Jariwala : ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला नहीं रहीं, दिल का दौरा बना मौत की वजह

Shefali Jariwala, मॉडल और अभिनेत्री Shefali Jariwala का 27 जून की रात दिल का दौरा पड़ने से 42 साल की उम्र में कार्डिक अरेस्ट से दुखद निधन हो गया। Shefali Jariwala की मृत्यु की पुष्टि उनके मेकअप आर्टिस्ट ने अमर उजाला से की बातचीत में की। शेफाली को आखिरी बार कूपर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

15 साल से मिर्गी से पीड़ित थीं अभिनेत्री

शेफाली करीब 15 वर्षों से मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी से जूझ रही थीं। वह इस बीमारी से निपटने के लिए बेहद अनुशासित जीवनशैली अपनाती थीं। शेफाली की ट्रेनर ने बताया कि दो दिन पहले ही उनकी शेफाली से मुलाकात हुई थी और उस समय वो पूरी तरह ठीक थीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इतनी जल्दी सभी को छोड़कर चली जाएंगी।

पराग त्यागी पहुंचे अस्पताल

शेफाली के पति, अभिनेता पराग त्यागी भी अस्पताल पहुंचे। इस मुश्किल घड़ी में वह बेहद भावुक दिखे और मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हुए हाथ जोड़कर निवेदन करते नजर आए। परिवार की ओर से उनके पिता सतीश जरीवाला और बहन शिवानी जरीवाला भी कूपर हॉस्पिटल पहुंचे हैं। अस्पताल में शेफाली की एक करीबी दोस्त और उनकी फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद थीं। ट्रेनर ने बताया कि शेफाली अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग थीं। वह रोजाना वर्कआउट करती थीं, हेल्दी डाइट फॉलो करती थीं और ठंडी चीजों से परहेज रखती थीं।

Read More: Khloe Kardashian: 40 साल में भी लगती है बेहद खूबसूरत और सेक्सी, जन्मदिन पर जानिए उनके शानदार सफर की कहानी

करीबी दोस्त पहुंचे अस्पताल

उनके करीबी दोस्त और ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से मशहूर विकास फाटक अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे। भावुकता से भरे हुए हिंदुस्तानी भाऊ पैपराजी से बात करने की स्थिति में नहीं थे और बिना कुछ कहे सीधे अस्पताल के अंदर चले गए।

Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां

‘कांटा लगा’ गाने से मिली थी पहचान

शेफाली जरीवाला को ‘कांटा लगा’ गाने से पहचान मिली थी, जिसके बाद वह इंडस्ट्री में ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं। वह कई रियलिटी शोज और म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुकी हैं। उनके अचानक हुए निधन से मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button