Indian Railway: स्लीपर कोच के यात्रियों के लिए रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, यात्रा के दौरान AC वाली मिलेगी ये सुविधा
Indian Railway: "भारतीय रेलवे की नई पहल, स्लीपर कोच मे मिलेगी AC वाली ये सुविधा
Indian Railway: एसी की सुविधा अब स्लीपर कोच में भी, रेलवे का यात्रियों के हित में बड़ा बदलाव।
भारतीय रेलवे करने जा रहा है बड़ा काम , यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए करने जा रहा है कुछ बदलाव , AC वाली सुविधा मिलेगी अब स्लीपर कोच मे भी , अब तक AC की सुविधा केवल AC कोच मे ही थी लेकिन अब ये सुविधा जल्द ही स्लीपर कोच मे भी मिलेगी ।
Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए समय समय पर बदलाव करता रहा है, इस बात को ही ध्यान मे रखते हुए भारतीय रेलवे करने जा रहा है इस बार बड़ा बदलाव AC कोच जैसी सुविधा अब नॉन AC कोच मे भी मिलेगी , रेलवे की ये नई सुविधा हैंडवॉश को ले कर भी है। इसके साथ ही लंबी दूरी के भारतीय रेलवे मे स्लीपर कोच के डिब्बों मे भी डिस्पेन्सर लगाने का फैसला किया है, और इसी के साथ भारतीय रेलवे ने यह फैसला भी किया है की सभी नॉन AC कोच भी स्लीपर रिजर्व स्लीपर डिब्बों मे ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा के साथ हाथ धोने की व्यवस्था भी की जाएगी ।
भारतीय रेलवे बोर्ड ने लिए फैसले
भारतीय रेलवे मानकों को बेहतर बनाने के लिए, बोर्ड ने MRTS और MF की मंजूरी से यह फैसला लिया गया है कि ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग वाली ट्रेन के सभी नॉन स्लीपर डिब्बों में एसी डिब्बों के समान लिक्विड हैंडवाश की व्यवस्था की जाए ।
Read More : Donald Duck Day: डोनाल्ड डक की अनोखी दुनिया में आपका स्वागत है!
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब लंबी दूरी की भारतीय रेलवे और एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में भी हैंडवॉश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे विभाग के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने जानकारी दी कि जिन ट्रेनों में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस सुविधा पहले से मौजूद है, उन ट्रेनों के स्लीपर कोच में शौचालयों और गलियारों के पास वॉश बेसिन के साथ लिक्विड सोप डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। यह सुविधा अब तक केवल एसी कोचों तक सीमित थी, लेकिन अब सामान्य यात्रियों के स्वच्छता के लिहाज़ से भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे यात्रा और अधिक आरामदायक और हाइजीनिक हो सके ।
कुछ ट्रेनो में ओबीएचएस सुविधा भी मिलेगी
भारत मे कई प्रकार के ट्रेनों का संचालन किया जाता है । जिसमें, राजधानी एक्सप्रेंस, शताब्दी, वंदे भारत और तेजस आदि ट्रेंने शामिल हैं । इन ट्रेनों में कई तरह की सुविधा दी जाती हैं इसके अलावा कई सुपरफास्ट और मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी हैं । सुपरफास्ट मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में से चुनिंदा ट्रेनों में ओबीएचएस सुविधा अभी दी जा रही थी ।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







