Weather Update: जानिए दिल्ली-एनसीआर कैसा रहेगा मौसम का हाल, बिहार के 11 जिलों में आंधी का येलो अलर्ट
बिहार में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। यहां करीब 11 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। बिहार से साथ यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी अब मौसम की चाल बदलने लगी है।
Weather Update: पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ, हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और आसपास के शहरों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसा होने पर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। इससे तापमान में कमी के साथ मौसम लोगों को ठंड फील कराने वाला साबित
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली में सुबह-शाम के दौरान हल्की ठंड का महसूस हो रही है। दिन के दौरान तेज धूप खिली रहने से गर्मी का एहसास हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आज दिल्ली के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना है।
बिहार के 11 जिलों में आंधी का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के सीतामढ़ी, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार है। तेज हवाओं से इन जिलों के तापमान पर भी असर होगा।
यूपी में सर्द हवाओं से गिरा तापमान
यूपी में मौसम बदलने लगा है। यहां रविवार से सर्द हवाएं चल रही हैं। सर्द हवाओं का असर प्रदेश के तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि इन हवाओं से आने वाले दो दिनों में बढ़ रही गर्मी पर अंकुश लगेगा।
हरियाणा-पंजाब में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज हरियाणा और पंजाब में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का प्रभाव हरियाणा और पंजाब पर देखने को मिल रहा है।
Read More: Weather Update: जानिए कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ
पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान व अन्य उत्तर भारत के राज्यों पर देखने को मिल रहा है। इससे मौसम में बदलाव होने शुरू हो गया है। तेज हवाओं से ठंडक का एहसास होने लगा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com