भारत

Hindi News Today: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप सम्मेलन का किया उद्घाटन, अमृतसर छावनी के पास धमाके से मचा हड़कंप

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने हिंदी में भाषण देते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। तोबगे ने नरेन्द्र मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताया।

Hindi News Today: तमिल भाषा को लेकर कमल हासन ने दिया बड़ा बयान, दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा


Hindi News Today: सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें धारा 498ए के तहत कार्यवाही को दहेज की मांग नहीं होने के कारण रद कर दिया था। मामले में पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने धारा 498ए में क्रूरता की परिभाषा व्यापक मानते हुए कहा कि अपराध लागू करने के लिए दहेज की मांग जरूरी नहीं है।

अमृतसर छावनी के पास धमाके से हड़कंप

अमृतसर के सैन्य छावनी खास इलाके में शुक्रवार देर रात एक जोरदार धमाका हुआ जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक विस्फोटक की पुष्टि नहीं हो पाई है। विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने धमाके की जिम्मेदारी ली है लेकिन पुलिस इस दावे की पुष्टि करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सोमवार को किसानों के खाते में आएगी सम्मान निधि की 19वीं किस्त

सोमवार को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान की राशि की 19वीं किस्त आ जाएगी। प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर से इस राशि को जारी करेंगे। देश भर के 9.80 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे। भागलपुर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप सम्मेलन का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने हिंदी में भाषण देते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। तोबगे ने नरेन्द्र मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताया। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश को उद्यमशील बनाने के लिए आपका व्यक्तिगत मार्गदर्शन चाहता हूं।

तमिल भाषा को लेकर कमल हासन ने दिया बड़ा बयान

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आज एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तमिलों ने एक भाषा के लिए अपनी जान गंवाई है। उन चीजों के साथ मत खेलो। उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब हिंदी और नई शिक्षा नीति में भाषा को लेकर तमिल सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनाव देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा

दिल्ली के नरेला में सीवर सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। विजय मोची और नंदू जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, बचाने गए अनिल कुमार भी चपेट में आ गए। अनिल कुमार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज करेंगे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन, बिहार में लगातार दूसरे दिन NIA हुई बड़ी कार्रवाई

अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर होंगे और नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 27 वर्षों बाद भाजपा सरकार का यह पहला सत्र तीन दिनों का होगा – 24, 25 और 27 फरवरी। CAG रिपोर्ट 25 फरवरी को पेश होने की संभावना है। लवली गांधीनगर सीट से पांच बार विधायक रहे हैं और पहले कांग्रेस में थे। भाजपा सरकार का कहना है कि वे सत्ता में आते ही CAG रिपोर्ट विधानसभा पटल पर रखेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

 

Back to top button