भारत

Hindi News Today: महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, आज फ्रांस के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर सोमवार से तीन दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। वह 11 फरवरी को मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। एआई समिट के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे।

Hindi News Today: आज से होगा एयरो इंडिया 2025 का शुभारंभ, पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार


Hindi News Today: हैदराबाद में 86 वर्षीय वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार संपत्ति विवाद के कारण उनके 29 वर्षीय नाती किलारू कीर्ति तेजा ने उन पर 70 से अधिक बार चाकू से वार किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। जब आरोपी की मां ने बीच-बचाव की कोशिश तो उनपर हमला कर दिया गया।

आज फ्रांस के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर सोमवार से तीन दिवसीय फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे। वह 11 फरवरी को मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। एआई समिट के बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी।

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर में चारों ओर जाम की स्थिति बनी हुई है। स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखी गई है। प्रशासन ने भारी वाहनों की एंट्री रोकी हुई है। श्रद्धालुओं को संगम के अलावा अन्य स्थानों पर भी स्नान करने की सलाह दी गई। जयपुर, बलिया जैसे दूर-दराज के इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं।

आज से होगा एयरो इंडिया 2025 का शुभारंभ

एयरो इंडिया 2025 का शुभारंभ आज से होगा। दुनियाभर के देश भारत के सैन्य साजोसामान और ताकत के गवाह बनेंगे। 43 देशों के वायुसेना प्रमुख इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा एयरो इंडिया होगा। इसमें 150 विदेशी कंपनियों समेत 900 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंडिया पवेलियन का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली में सरकार बनाने की तैयारी में BJP

दिल्ली में BJP सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी में CM पद के लिए मंथन चल रहा है। जेपी नड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। BJP दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों की बैठक हुई। वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से मिलने का समय मांगा। प्रवेश वर्मा, अरविंद सिंह लवली और कैलाश गहलोत ने भी एलजी से मुलाकात की।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सीमा में पकड़ा गया PoK का नागरिक

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के नागरिक को गिरफ्तार किया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति को फिलहाल पूछताछ के लिए खुफिया एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है।

कोलकाता की झुग्गियों में लगी भीषण आग

कोलकाता की झुग्गियों में शनिवार की रात को आग लग गई जिसमें एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग लगने की वजह से 200 लोग बेघर हो गए हैं। दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर 17 दमकल गाड़ियां भेजीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Read More: Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: 27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

पश्चिम बंगाल में 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने अवैध तरीके से सीमा पार करते हुए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारत समेत कई देशों की मुद्राएं भी बरामद की गई हैं। बीएसएफ ने इस काम में मदद करने वाले तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ा है जिससे पता चला है कि सिर्फ सात हजार रुपये में उन्हें बॉर्डर पार कराया जाता था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button