Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: 27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। कांग्रेस इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशने में फेल रही। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: जानिए दिल्ली में जीत के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हुई हार
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं। ज्यादातर सीटों के नतीजे आ चुके हैं। कुछ एक सीटों पर अंतिम दौर की गिनती जारी है. इस बीच यह साफ हो गया है कि 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। 70 सीटों वाली इस विधानसभा में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरी सीटों (36) का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिलहाल, उसके खाते में 48 सीटें आती नजर आ रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीट पर सिमटती दिख रही है
दिल्ली में जीत के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाली है। पीएम मोदी ने लिखा कि जनशक्ति सर्वोपरि। पीएम मोदी ने लिखा कि विकास जीता, सुशासन जीता। पीएम मोदी ने दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। पीएम मोदी ने कहा मुझे अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
Read More : Delhi Mayor Election Result: AAP के महेश खींची बने दिल्ली के महापौर, दिल्ली मेयर चुनाव में पड़े 265 वोट
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं। केजरीवाल 3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं। दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं।
AAP की हार पर क्या बोले BJP के कैलाश गहलोत
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा कि यह पीएम मोदी की जीत है। उनके मार्गदर्शन में हमने यह चुनाव बहुत अच्छे से लड़ा है। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया है कि झूठ की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चल सकती। मुझे यकीन था कि इस बार दिल्ली से आप का सफाया होने वाला है।
ओखला सीट से जीते अमानतुल्लाह खान
ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान 23268 वोट से जीते हैं। आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के मनीष चौधरी को हराया है।
रोहिणी और नरेला पर भाजपा का कब्जा
रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता 37816 वोटों से जीते हैं। नरेला से भी भाजपा के राजकरण खत्री 8596 वोट से जीत गए हैं, उन्हें 87215 मत मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 78619 वोट मिले हैं।
बाबरपुर से AAP प्रत्याशी गोपाल राय जीते
बाबरपुर से आप के प्रत्याशी गोपाल राय ने जीत दर्ज की है। गोपाल राय मतगणना केंद्र से गाड़ी में बैठकर निकल गए हैं।
बादली सीट पर बीजेपी के दीपक चौधरी आगे
दिल्ली की बादली सीट पर बीजेपी के दीपक चौधरी करीब 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के अजेश यादव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के देवेंद्र यादव तीसरे नंबर पर हैं।
किराड़ी से AAP के अनिल झा 21871 वोटों से जीते
किराड़ी से आप के अनिल झा 21871 वोट से जीत गए हैं। उन्हें 105780 वोट मिले, जबकि बीजेपी के बजरंग शुक्ला को 83909 मत मिले। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश रहे और उन्हें 6864 वोट ही मिले।
42 हजार वोटों से जीते AAP प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद
सीलमपुर से आप प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद 42477 वोटों से जीते। यहां से बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा हार गए हैं।
नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत
नजफगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नीलम पहलवान ने जीत दर्ज की है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com