पॉलिटिक्स

जेनेवा पहुंचे पीएम कालेधन पर हो सकती है चर्चा

पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के दौरान आज स्विट्जरलैंड के जेनेवा पहुंच गए है। भारतीय समयानुसार पीएम सुबह तीन बजे कतर से जेनेवा पहुंचे है।

विदेश मंत्राललय के सचिव विकास स्वरूप ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। स्वरूप ने लिखा है कि नमस्ते जेनेवा हम अपनी यात्रा के तीसरे दौर पर देर रात स्विस शहर जेनेवा पहुंच चुके है।

pm modi in switzerland

पीएम मोदी जेनेवा की यात्रा पर

राष्ट्रपति जोहान स्निजर अम्मान से मुलाकात

आज मोदी करीब 12 बजे दोपहर स्विस राष्ट्रपति जोहान स्निजर अम्मान से मुलाकात करेगें। मुलाकात के दौरान कालेधन पर चर्चा पर उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी स्विट्जरलैंड स्थित भारतीयों को भी संबोधित करेंगे और उनसे कालेधन को पता लगाने के लिए सहयोग मांगेगे।

एनएसजी के लिए सहयोग की अपील

बातचीत के दौरान एनएसजी की सदस्यता के लिए सहयोग पर भी जोर दिया जाऐगा। सदस्यता के लिए 48 देशों में भारत को स्विट्जरलैंड का सहयोग बहुत अहम है क्योंकि वह समूह का अहम सदस्य है।

इस यात्रा के बाद पीएम मोदी मैक्सिको जाएंगे और उसके बाद भारत लौटेंगे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button