Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम मिजाज , धूप निकलने से चढ़ा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम पारा तेजी से ऊपर जा रहा। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि, पहाड़ों के ऊपरी इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिससे सर्दी का दौर फिर लौटेगा।
Weather Update: कई जगह बारिश की पूर्वानुमान, जल्द ही फिर लौटेगी ठंड
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे का कहर जारी है। भीषण ठंड के बीच धूप खिली रह रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। दिल्ली में आर्द्रता 83 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रही। आईएमडी ने बुधवार को शाम व रात के दौरान गरज के साथ एक या दो बार बहुत हल्की बारिश की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
बीते दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में पारा ऊपर चढ़ा है। धूप तेज होने की वजह से मंगलवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। जिस समय कड़ाके की ठंड पड़ती है उस वक्त ऐसा मौसम लोगों को लुभा रहा। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से दो दिन में पारा फिर नीचे आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है। इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ेगा। वहीं 22 जनवरी से कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं इससे भी ठंड की वापसी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम पारा तेजी से ऊपर जा रहा। इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि, पहाड़ों के ऊपरी इलाके में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जिससे सर्दी का दौर फिर लौटेगा। गलन और ठंड से फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अभी मौसम साफ है। हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश के आसार जताए जा रहे। इसका मतलब साफ है कि बरसात होने के बाद ठंड अभी लौटेगी। ऐसे में अपने स्वेटर, जैकेट और गर्म कपड़े अभी रखिएगा नहीं।
कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के पर्यटक रिसॉर्ट गुलमर्ग और सोनमर्ग समेत ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में रात के दौरान ताजा बर्फबारी देखने को मिली। हालांकि, पूरी घाटी के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली। अधिकारियों ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला में भी बर्फबारी दर्ज की गई।
Read More: Weather Update: दिल्ली में धूप निकलने से चढ़ा पारा, कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
दक्षिणी तमिलनाडु में बारिश-आंधी की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में गुरुवार को आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तिरुनेलवेली, तेनकाशी, थूथुकुडी, डिंडीगुल और कन्याकुमारी जिले में बारिश होने की संभावना है। निचले क्षोभमंडल स्तर पर हल्की से मध्यम उत्तर-पूर्वी और पूर्वी हवाएं चलती रहेंगी।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com