Hindi News Today: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण होगा और एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। वहीं बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
Hindi News Today: इमरजेंसी फिल्म को पंजाब में बैन करने की उठ रही है मांग, उत्तर पश्चिम भारत में ठंड के साथ बारिश का दौर जारी
Hindi News Today: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य से जुड़े एमयूडीए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 300 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की 140 से अधिक इकाइयां कुर्क की हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बयान में यह बात की। यह कुर्की मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच को लेकर की गई है।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण होगा और एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। वहीं बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान निर्मला सीतारमण बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी।
स्वामित्व योजना की कार्यशाला का मार्च में होगा आयोजन
भारत सरकार की स्वामित्व योजना का जलवा पूरी दुनिया देखेगी। मार्च में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 20 देशों के 40 प्रतिनिधि इस योजना के बारे में रूबरू होंगे। इस कार्यशाला का आयोजन विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। बता दें कि 22 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी।
बैंगलोर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन में शामिल हुए विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर बैंगलोर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद रहे। इस कदम को भारत-अमेरिका संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए जयशंकर ने यह भी घोषणा की कि भारत जल्द ही लॉस एंजिल्स में अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को कैश से लेकर फ्री सिलेंडर 5 रुपये में भरपेट भोजन तक, कई वादे किए हैं।
राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दल अपना समीकरण बैठाने लगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना का दौरा करेंगे। खास बात यह है कि इसी दिन राजद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक भी है। दिल्ली में तेजस्वी यादव खुलकर आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं। अब राहुल गांधी के पटना दौरे को एक नए प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है।
इमरजेंसी फिल्म को पंजाब में बैन करने की उठ रही है मांग
अभिनेत्री कंगना रनौत कि फिल्म इमरजेंसी रिलीज हो चुकी है और इसके रिलीज होते ही इसे लेकर जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंजाब में कई जगह जोरदार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। फिल्म को बैन करने की उठ रही है मांग।
उत्तर पश्चिम भारत में ठंड के साथ बारिश का दौर जारी
उत्तर पश्चिम भारत में ठंड के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश और बर्फबारी कई राज्यों में देखने को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति देखने को मिल सकती है। पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में घने कोहरे का दौर भी जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में 20 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com