भारत

Hindi News Today: अमेरिका के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और कर्नल देवेंद्र सहरावत ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

Hindi News Today: CISF जवानों को बड़ा तोहफा अब मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग, 30 दिसंबर ISRO को लॉन्च करेगा ‘स्पैडेक्स’


Hindi News Today: रक्षा मंत्रालय की ओर से 26 जनवरी की झांकी की थीम को लेकर सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि आरडीसी-2025 के लिए झांकियों का विषय स्वर्णिम भारत विरासत और विकास तय किया गया है। मंत्रालय ने बताया कि इस वर्ष की शुरुआत से ही रक्षा मंत्रालय ने झांकियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर निर्णय लेने के लिए परामर्श प्रक्रिया अपनाई है।

अमेरिका के लिए आज रवाना होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे। जयशंकर अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और अन्य अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे। इस बात की जानकारी नहीं है कि विदेश मंत्री नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ उनकी टीम के किसी सदस्य से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और कर्नल देवेंद्र सहरावत ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

अल्लु अर्जुन से आज सुबह 11 बजे होगी पूछताछ

चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर पर फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर हैदराबाद पुलिस ने उन्हें एक नया नोटिस जारी किया है। मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।

30 दिसंबर ISRO को लॉन्च करेगा ‘स्पैडेक्स’

इसरो भारत के स्पैडेक्स मिशन को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 30 दिसंबर को लॉंच करेगा। मिशन के तहत दो छोटे अंतरिक्ष यान पीएसएलवी-सी60 रॉकेट से एक साथ प्रक्षेपित किए जाएंगे। इस पल का साक्षी बनने के लिए इसरो ने लोगों को आमंत्रित किया है। इसरो की वेबसाइट के मुताबिक पंजीकरण करने के बाद लोग लॉंच व्यू गैलरी से लॉंचिंग लाइव देख सकते हैं।

CISF जवानों को बड़ा तोहफा अब मिलेगी मनपसंद पोस्टिंग

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने सोमवार को नई तबादला नीति का एलान किया है। यह नीति 31 दिसंबर से लागू होगी। पूरे साल की बजाय अब दिसंबर से फरवरी के बीच तबादले होंगे ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। नई तबादला नीति के मुताबिक जवान अपनी मनपसंद पोस्टिंग ले सकेंगे। अगर पति-पत्नी नौकरी में हैं तो उन्हें एक जगह पर पोस्टिंग दी जाएगी।

ओवरसीज बैंक लूट मामले में दूसरा एनकाउंटर

लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को लूटने के आरोपी सन्नीदयाल को गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। आरोपी पर लखनऊ में बैंक लूट का आरोप था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे आरोपी की मौत हो गई।

Read More: Hindi News Today: पीएम मोदी आज 71 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, केजरीवाल ने महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

जयपुर-अजमेर हाइवे पर 4 दिन बाद फिर बड़ा हादसा

राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक और बड़ा हादसा हुआ है। लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। इससे 4 दिन पहले भी राजस्थान में बड़ा हादसा हुआ था ट्रक की कार से भीषण टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button