भारत

Hindi News Today: संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, दिल्ली, यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है। दिल्ली यूपी पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। इस वजह से अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर यूपी- बिहार में घने कोहरे का अलर्ट है।

Hindi News Today: बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं को निशाना बना रहे चरमपंथी, रूस का यूक्रेनी संयंत्रों पर बड़ा हमला


Hindi News Today: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार, अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की है, जबकि मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में हसीना घरेलू न्यायाधिकरण में मुकदमे का सामना कर रही हैं।

संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों के साथ तकरीबन 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इनमें सभी डिप्टी कलेक्टर एसडीएम के अलावा ग्राम्य विकास विभाग से मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए डीपीआरओ और सभी खंड विकास अधिकारियों को लगाया गया है।

दिल्ली, यूपी-बिहार में छाया घना कोहरा

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है। दिल्ली यूपी पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। इस वजह से अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर यूपी- बिहार में घने कोहरे का अलर्ट है। वहीं तमिलनाडु में एक दो दिन में चक्रवात फेंगल कहर बरपा सकता है। भारतीय नौसेना सहित एनडीआरएफ तैनात कर दी गई है।

बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं को निशाना बना रहे चरमपंथी

इस्कॉन इंडिया के संचार निदेशक युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा चिन्मय कृष्ण बांग्लादेश में अन्य हिंदू संगठनों की तरह शांतिपूर्ण तरीके से यही मांग करते रहे हैं कि हिंदुओं व मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और हिंसा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो। बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों की हरकतें लंबे समय से चल रही हैं। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मोदी सरकार इस मामले पर हस्तक्षेप करे।

अदाणी मुद्दे पर नहीं थम रहा हंगामा

संसद में गुरुवार को हंगामे की यह शुरुआत लोकसभा से हुई जब दो नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ विपक्ष ने पहले अपनी सीटों से खड़े होकर अदाणी मुद्दे पर चर्चा तथा जेपीसी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सांसदों ने अदाणी मुद्दे की जेपीसी जांच और संभल की घटना पर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा किया।

शेख हसीना की मुश्किलें नहीं हो रही कम

बांग्लादेश ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में मुकदमा चलाने की मांग की है। इसकी जानकारी अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के कार्यालय ने गुरुवार को दी। मुख्य सलाहकार यूनुस ने हसीना के मुकदमे के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के अभियोजक करीम ए खान के साथ चर्चा की। ये बैठक आधिकारिक जमुना आवास पर हुई।

रूस का यूक्रेनी संयंत्रों पर बड़ा हमला

रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर इस महीने में दूसरी बार बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले के कारण यूक्रेन के मध्य पश्चिम और दक्षिण भागों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे भीषण ठंड के मौसम में 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रूस का यह 11 वां बड़ा हमला था।

झांसे में जालंधर-कपूरथला की लड़कियां पहुंच रही सीरिया

पंजाब में पिछले एक-डेढ़ साल से गरीब और जरूरतमंद लड़कियों को विदेश में अच्छी नौकरी-सैलरी का झांसा देकर खाड़ी देशों में लगातार भेजा जा रहा है। वहां उन्हें बंधक बनाकर दर्दनाक यातनाएं दी जाती हैं। पंजाब के खासकर जालंधर कपूरथला फिरोजपुर जिलों से लगे गांव की सबसे ज्यादा लड़कियां फंस रही हैं। प्राइम ने ऐसे पीड़ितों और पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट कर मामले की पड़ताल की।

साइबर ठगी के लिए युवाओं को करते थे प्रताड़ित

साइबर ठगी के लिए युवाओं को कंबोडिया ले जाने वाले गिरोह के नेटवर्क पर एनआइए का शिकंजा कस गया है। जुलाई में एफआइआर दर्ज करने के बाद एनआइए ने गिरोह से जुड़े छह राज्यों के 22 स्थानों पर छापा मारा। एनआइए ने छापे में युवाओं के साथ धोखाधड़ी के अहम सबूत मिलने का दावा किया है।स्थानीय पुलिस ने एमके ट्रेनिंग सेंटर के प्रह्लाद सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।

Read More: Hindi News Today: महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ, Adani मुद्दे पर ‘इंडी’ गठबंधन में ही फूट

अपने ही दोस्त पर भरोसा नहीं कर पा रहा चीन

पाकिस्तान में लगातार अपने कर्मचारियों पर हो रहे हमलों से चीन परेशान हो चुका है। चीन ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह अपने सैनिको की सुरक्षा के लिए अपनी सेना को पाकिस्तान भेजना चाहता है। हालांकि चीन की इस मांग को पाक ने अस्वीकार कर दिया है। इस बीच चीनी सेना के प्रमुख जनरल बुधवार को पाकिस्तान पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर से बातचीत की।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button