Maharashtra Election: एकनाथ शिंदे के हटने के बाद फडणवीस बन सकते हैं मुख्यमंत्री, बीजेपी के ये नेता होगे मंत्रिमंडल में शामिल
महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होने के बाद पार्टी की तरफ कौन-कौन मंत्री बन सकता है। ऐसे में 20 के करीब नाम सामने आए हैं। महायुति की नई सरकार में 22:12: 10 फॉर्मूला रहने की चर्चाएं हैं। बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी को सरकार में अहम विभाग मिल सकते हैं।
Maharashtra Election: बीजेपी की तरफ ये बनाए जा सकते हैं मंत्री, ये नेता बन सकते हैं मुख्यमंत्री
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत और सीएम की रेस से एकनाथ शिंदे के हटने के बाद अब देवेंद्र फडणवीस की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जब ठाणे में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। उस वक्त पर देवेंद्र फडणवीस नागपुर में थे। ऐसा माना जा रहा है कि 29 नवंबर को मुंबई में होने वाली विधायकों की बैठक में फडणवीस को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। इसके बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सीएम शिंदे के मुख्यमंत्री पद की दौड़ से हटने के बाद अब सीएम और दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले के तहत शिवसेना से कोई और उप मुख्यमंत्री बन सकता है।
Maharashtra Election: फडणवीस का सीएम बनना तय!
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होने के बाद पार्टी की तरफ कौन-कौन मंत्री बन सकता है। ऐसे में 20 के करीब नाम सामने आए हैं। महायुति की नई सरकार में 22:12: 10 फॉर्मूला रहने की चर्चाएं हैं। बीजेपी के साथ शिवसेना और एनसीपी को सरकार में अहम विभाग मिल सकते हैं। शिवसेना के चीफ एकनाथ शिंदे ने सीएम को फैसला पीएम मोदी और अमित शाह पर छोड़ा है। फडणवीस महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता है जिन्होंने बतौर मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। फडणवीस 2019 में पांच दिन तक सीएम रहे थे। ऐसे में उनकी पांच साल बाद भी से वापसी होगी।
Maharashtra Election: बीजेपी की तरफ ये बनाए जा सकते हैं मंत्री
चंद्रशेखर बावनकुले
राहुल नार्वेकर
समीर कुंवर
संजय कुटे
किशोर जोर्गेवार
रमेश कराड
अतुल सावे
राजेश पवार
अभिमन्यु पवार
राम भदाणे
गिरीश महाजन
देवयानी फरांदे
रवीन्द्र चव्हाण
नितेश राणे
अतुल भातखलकर
अमीत साटम
राहुल कुल
महेश लांडगे
राधाकृष्ण विखे
सचिन कल्याण शेट्टी
गोपीचंद पडलकर
जयकुमार गोरे
Read More: Hindi News Today: महाराष्ट्र में सरकार गठन की तस्वीर साफ, Adani मुद्दे पर ‘इंडी’ गठबंधन में ही फूट
Maharashtra Election: बावनकुले मंत्री तो कौन बनेगा अध्यक्ष?
ऐसी भी चर्चा शुरू हो गई है कि अगर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखकर बावनकुले की सरकार में एंट्री होती है तो पकंजा मुंडे को राज्य बीजेपी की कमान दी जा सकती है। बावनकुले काफी समय से राज्य बीजेपी के संगठन को संभाल रहे हैं। मुंबई में यह जिम्मेदारी आशीष शेलार के पास है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 132 सीटों पर जीत हासिल हुई। इसके अलावा चंदगढ़ से निर्दलीय जीते शिवाजी पाटिल ने भी पार्टी को समर्थन दिया है। ऐसे में पार्टी का अपना संख्याबल 133 का है। इसके अलाव महायुति के छोटे दल भी हैं। शिवसेना के 57 सीटों पर जीत मिली है जबकि अजित पवार के पास 41 विधायक हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com