Elon Mask Company: जल्द ही भारत में आएगी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक, जिओ-एयरटेल नहीं होगा कोई असर
Starlink के भारत में आने की चर्चाओं के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे जियो और एयरटेल से बिजनेस पर सीधा असर पड़ेगा। लेकिन अभी ET की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे जियो और एयरटेल के बिजनेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
Elon Mask Company: जियो-एयरटेल के नेटवर्क की कीमतें स्टारलिंक के मुकाबले काफी सस्ती…
Elon Mask Company: इन दिनों काफी चर्चा में हैं। क्योंकि अमेरिका में हुए चुनाव के बाद उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इस बीच मस्क की कंपनी स्टारलिंक की भी भारत में आने को लेकर चर्चा चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द स्टारलिंक भारत में दस्तक दे सकती है। बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ये जियो और एयरटेल के लिए सीधी चुनौती साबित हो सकता है। आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
Jio-Airtel पर नहीं पड़ेगा कोई असर
Starlink के भारत में आने की चर्चाओं के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे जियो और एयरटेल से बिजनेस पर सीधा असर पड़ेगा। लेकिन अभी ET की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इससे जियो और एयरटेल के बिजनेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अब ऐसा क्यों है ? इसके पीछे बहुत सारी वजहें बताई जा रही हैं।
किन वजहों से नहीं पड़ेगा असर
बात करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हैं कि इससे जियो और एयरटेल के बिजनेस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे कई वजह बताई हैं। उनका कहना है कि एयरटेल और जियो का नेटवर्क काफी सस्ता है। जबकि स्टारलिंक के साथ इसका बिल्कुल उल्टा है। स्टारलिंक के रिचार्ज प्लान्स काफी महंगे हैं। अमेरिका में स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क के लिए एवरेज 30-40 डॉलर खर्च करने होते हैं। जबकि भारत में एयरटेल-जियो यूजर्स को 10-13 डॉलर तक खर्च करने होते हैं।
Read More: Google Chrome: आने वाले टाइम में इंटरनेट चलना अब आसान नहीं, बिकने जा रही है गूगल क्रोम ब्राउजर
Jio-Airtel के ऑफर्स
Jio-Airtel की तरफ से यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स भी लाए जाते हैं। जैसे भारत में एयरटेल और जियो की तरफ से फ्री WiFi इंस्टॉलेशन के ऑफर लाए जाते हैं। यानी आपको कनेक्शन लगवाने के लिए कुछ अलग से पेमेंट नहीं करनी होती है। यानी यूजर बेस दोनों कंपनियों का बहुत ज्यादा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com