Hindi News Today: जानिए यूपी में भाजपा को मिलेगी बहुमत या सपा करेगी खेला, मणिपुर हिंसा में अब तक 258 लोगों की मौत
यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए।आज परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) ने काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Hindi News Today: बड़े पैमाने पर हाइपरसोनिक मिसाइलों का उत्पादन करेगा रूस, बेंगलुरु में दो बच्चों की गला दबाकर हत्या
Hindi News Today: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश का अगला अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया है। इससे पहले ट्रंप ने देश का अगला अटार्नी जनरल पाम बॉन्डी को नामित किया है। हालांकि भारी विरोध के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। पाम बॉन्डी फ्लोरिडा राज्य के अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
यूपी में भाजपा को बहुमत या सपा करेगी खेला
Hindi News Today: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए। आज परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) ने काउंटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात है। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
बड़े पैमाने पर हाइपरसोनिक मिसाइलों का उत्पादन करेगा रूस
Hindi News Today: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को ओरेशनिक हाइपरसोनिक मिसाइल का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि रूस पर सुरक्षा खतरों की स्थिति और प्रकृति के आधार पर हम युद्ध स्थितियों सहित इन परीक्षणों को जारी रखेंगे। यूक्रेन ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को हमले में इस्तेमाल की गई रूसी मिसाइल 13000 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति तक पहुंची थी।
दिल्ली-यूपी में घने कोहरे की चेतावनी
Hindi News Today: यूपी राजस्थान और दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। श्रीनगर में इस सीजन की गुरुवार को सबसे ठंडी रात गुजरी। जबकि कश्मीर के अधिकांश हिस्से में शून्य से नीचे के तापमान रहा जिससे ठुठरन बढ़ गई है। श्रीनगर में तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
भुवनेश्वर में होने जा रहा पुलिस महानिदेशकों सम्मेलन
Hindi News Today: खुफिया ब्यूरो (आइबी) द्वारा आयोजित होने वाले सालाना सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों पर चर्चा होती है और उनमें लिए गए फैसलों के क्रियान्वयन की रिपोर्ट भी दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत सभी राज्यों व केंद्रीय बलों के पुलिस महानिदेशक बैठक में हिस्सा लेंगे। पहली बार बैठक में हवाई जहाजों और होटलों में बम की अफवाह पर चर्चा होगी।
बेंगलुरु में दो बच्चों की गला दबाकर हत्या
Hindi News Today: बेंगलुरु में दो बच्चों की उनके माता-पिता में से किसी एक ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।दंपती मूलरूप से झारखंड के रहने वाले हैं। पुलिस झारखंड के रहने वाले पिता और मां की जांच कर रही है दंपती बच्चों की हत्या के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हत्या का मामला दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।
पीएम मोदी ने पांच दिनों में लिख डाली नई कूटनीति इबारत
Hindi News Today: प्रधानमंत्री मोदी नाइजीरिया ब्राजील और गयाना की यात्रा से शुक्रवार शाम स्वदेश लौट आए। 16 से 21 नवंबर तक इस यात्रा के दौरान उन्होंने वैश्विक नेताओं के साथ 31 द्विपक्षीय बैठकों एवं अनौपचारिक वार्ताओं में हिस्सा लिया। इसी के साथ पीएम मोदी ने एक रिकॉर्ड कायम किया बल्कि पांच दिनों में नई कूटनीति इबारत लिख डाली है। उन्होंने गुयाना में भारतीय समुदाय को संबोधित भी किया।
असम में धारदार हथियार से चार लोगों की हत्या
Hindi News Today: असम के नागांव जिले में एक भयावह घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार नागांव में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की हत्या कर दी। यह घटना रूपही विधानसभा क्षेत्र के लाओखोवा के पास गोराजन इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ितों को मारने के लिए धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया।
मणिपुर हिंसा में अब तक 258 लोगों की मौत
Hindi News Today: मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि राज्य में दो समुदायों के बीच जारी हिंसा में अब तक 258 लोगों की जान गई है। इस बीच केंद्र लगातार राज्य में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर रहा है। उन्होंने बताया कि सीएपीएफ की करीब 90 कंपनियां और भेजी जानी हैं। साथ ही उन्होंने हिंसा की स्थिति से जुड़ी और भी कई अहम जानकारियां दीं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.