भारत

Hindi News Today: दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलीटी हुई कम, ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे PM मोदी

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथे चरण आज सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा। बिगड़ी वायु गुणवत्ता के चलते दिल्ली के स्कूल में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है।

Hindi News Today: नवनीत राणा पर रैली में हमले के बाद एक्शन में पुलिस, मणिपुर में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा


Hindi News Today: भारत और चीन के बीच रिश्तों में एक नया मोड़ आ रहा है। पूर्वी लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य तनाव समाप्त करने के बाद पीएम मोदी और शी चिनफिंग के बीच यह मुलाकात हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बैठक में आर्थिक विकास जलवायु संकट और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी में सुधार की काफी गुंजाइश है।

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे PM मोदी

ब्राजील में भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। ब्राजील में आज से होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन पर दुनिया की निगाहें हैं और इसमें ग्लोबल वार्मिंग पर कूटनीतिक तनाव केंद्रीय मुद्दा रहने की संभावना है। अजरबैजान के बाकू में जारी काप-29 में वार्ताकारों के बीच जलवायु वित्त (क्लाईमेट फाइनेंस) के मुद्दे पर गतिरोध की स्थिति है।

दिल्ली-NCR में आज से GRAP-4 लागू

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथे चरण आज सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगा। बिगड़ी वायु गुणवत्ता के चलते दिल्ली के स्कूल में 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में भी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुनवाई होगी।

रूस-यूक्रेन युद्ध को और बढ़ाने पर तुला अमेरिका

अमेरिका के एक कदम से रूस और यूक्रेन में और खून-खराबा होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर गहराई तक हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दे दी है। अब इससे हथियारों पर प्रतिबंधों में ढील दी गई है।

मणिपुर में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा

मणिपुर में उग्र भीड़ ने दूसरे दिन चार विधायकों के घर फूंक दिए। इनमें भाजपा के एक मंत्री समेत तीन विधायक हैं। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर भी धावा बोलने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। मणिपुर में हिंसा के बाद अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है।

नवनीत राणा पर रैली में हमले के बाद एक्शन में पुलिस

अमरावती में रैली करने पहुंची भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके समर्थकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात खल्लार गांव में हुई इस घटना के संबंध में 45 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली-NCR में कोहरे से विजिबिलीटी हुई कम

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिम भारत में आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है। अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में कोहरे की स्थिति के बनी रहने की संभवना है। वहीं यूपी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

कर्नाटक में कांग्रेस नेता के बेटे ने एसयूवी से बाइक सवार को रौंदा

देवीप्रसाद शेट्टी के 26 वर्षीय बेटे प्रज्वल शेट्टी ने 13 नवंबर को अपनी एसयूवी से एक बाइक सवार को रौंद दिया था। हिट एंड रन के इस मामले में पुलिस ने प्रज्वल शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस नेता का बेटा प्रज्वल कार से कापू तालुक के बेलापु सैन्य कालोनी में बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया।

Read More: Post Office MIS Scheme: ये रही पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीम, एक बार लगाए पैसे और हर महीने पाते रहे हजारों रूपये

बारिश ने छीना वेस्टइंडीज से इज्जत बचाने का मौका

वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में मात खाने वाली इंग्लैंड की टीम ने इस हार का बदला टी20 सीरीज में ले लिया। इंग्लैंड ने पांच मैचों की ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की। रविवार को सीरीज का आखिरी मैच खेला गया जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। पांच मैचों के बाद बारिश आ गई और फिर दोबारा मैच शुरू नहीं हुआ।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button