Hindi News Today: देर रात CM मोहन यादव ने 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले, मणिपुर में मुठभेड़ के दौरान 10 उग्रवादी ढेर
मंगलवार को रूस और भारत के बीच कारोबार को लेकर बेहद ही अहम बैठक होने वाली है जिसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के फर्स्ट डिप्टी विदेश मंत्री डेनिस मंटुरोव शामिल होंगे।
Hindi News Today: जम्मू संभाग को फिर अशांत करने का आतंकियों ने रचा षड्यंत्र, नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी गर्माहट बरकरार
Hindi News Today: ट्रंप ने जलवायु परिवर्तन को एक धोखा करार दिया है और कहा है कि वह पेरिस समझौते से अमेरिका को फिर से बाहर निकाल लेंगे। ट्रंप अभियान की ओर से सभी विदेशी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत और चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने के वादे से भी सम्मेलन में भाग ले रहे प्रतिनिधि चिंतित हैं।
मणिपुर में मुठभेड़ के दौरान 10 उग्रवादी ढेर
जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। वहीं सीआरपीएफ कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लगी है। उनका इलाज जारी है। वहीं मारे गए उग्रवादियों से 3 एके राइफल 4 एसएलआर 2 इंसास 1 आरपीजी 1 पंप एक्शन गन बीपी हेलमेट और मैगजीन बरामद की गई। जिरीबाम जिले में कर्फ्यू लगाया जा चुका है।
नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी गर्माहट बरकरार
दिल्ली में नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी गर्मी का अहसास बना हुआ है। आज भी तेज धूप निकलेगी और दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और स्मॉग देखने को मिल सकता है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 33 और 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
चुनाव जीतते ही चीन को घेरने में जुटे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुना है। वाल्ट्ज अमेरिकी सेना के सेवानिवृत्त ग्रीन बेरेट हैं जो चीन के प्रमुख आलोचक भी रहे हैं। ट्रंप के वफादार वाल्ट्ज ने नेशनल गार्ड में कर्नल के रूप में भी काम किया है। वो एशिया-प्रशांत में चीनी गतिविधि के कड़े आलोचक रहे हैं।
जम्मू संभाग को फिर अशांत करने का आतंकियों ने रचा षड्यंत्र
जम्मू संभाग में आतंकी हिंसा ने फिर से अपना सिर उठा लिया है। इस वर्ष आठ जिलों में आतंकियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी है। जम्मू संभाग में इस साल 18 सुरक्षाकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं 13 आतंकियों को भी मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने व्यापक अभियान चला रखा है। इस अभियान में पुलिस और सेना शामिल है।
रूस के साथ बढ़ रहा भारत का कारोबार
मंगलवार को रूस और भारत के बीच कारोबार को लेकर बेहद ही अहम बैठक होने वाली है। जिसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के फर्स्ट डिप्टी विदेश मंत्री डेनिस मंटुरोव शामिल होंगे। इससे पहले एस जयशंकर ने कुछ अहम बातें बताई हैं जिनका दोनों देशों के कारोबार के बीच ध्यान रखना जरूरी है।
दुनियाभर में छाया श्रीलंका की एयरलाइंस का विज्ञापन
श्रीलंकन एयरलाइंस ने रामायण पर एक बेहद खूबसूरत विज्ञापन तैयार किया है। इंटरनेट पर इस विज्ञापन की खूब तारीफ हो रही है। दादी और पोते के माध्यम से रामायण और श्रीलंका में मौजूद रामायणकालीन स्थलों का चित्रण किया गया है। एनिमेशन के माध्यम से पूरी कहानी को समझाया गया है। इसमें रामसेतु और रावण की गुफा का भी जिक्र है।
देर रात CM मोहन यादव ने 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले
मोहन यादव सरकार ने 26 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सीएम ने अपने दोनों प्रमुख सचिवों को मुख्यमंत्री कार्यालय से मुक्त करते हुए पूर्ण रूप से विभागीय जिम्मेदारी दे दी हैं। अब संजय कुमार शुक्ला नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके पास योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और विमानन विभाग भी रहेगा।
श्योपुर में चुनाव प्रचार थमते ही एक दर्जन बदमाशों का तांडव
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन हथियाबंद बदमाशों ने धनयाचा गांव में आदिवासी परिवार के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में दो लोगों को गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बदमाश कौन थे औ उन्होने हमला क्यों किया इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है लेकिन मामला चुनाव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com