Hindi News Today: जम्मू-कश्मीर बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तर्क दिया गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे।
Hindi News Today: हिंदूओं पर हुए हमले पर जयशंकर ने कनाडा पर साधा निशाना, शारदा सिन्हा के निधन से संगीत के एक युग का अंत
Hindi News Today: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को वीडियो संबोधन में कहा कि यूक्रेनी सेना की उत्तर कोरियाई सैनिकों के साथ पहली झड़प से दुनिया में और अधिक अस्थिरता का खतरा उत्पन्न हो गया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने दक्षिण कोरिया के सरकारी प्रसारक केबीएस को दिए साक्षात्कार में बताया कि यूक्रेनी और उत्तर कोरियाई सैनिकों के बीच छोटे पैमाने पर लड़ाई हुई।
अमेरिका में कमला करेंगी कमाल या ट्रंप की होगी वापसी?
अमेरिका में अपना राष्ट्रपति चुनने के लिए लाखों लोग अपने मत क प्रयोग कर रहे हैं। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कड़ी टक्कर चल रही है। कुछ चुनाव पूर्वानुमानकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पेंसिल्वेनिया जैसे कुछ प्रमुख राज्यों में बढ़त दी थी।
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हफ्ते भर में दूसरी बार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया है जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। एक नवंबर को आतंकयों ने बांदीपोरा में मौजूद सेना के कैंप पर आतंकी हमला बोला था।
पीएम नेतन्याहू ने किया इजरायल के रक्षा मंत्री को बर्खास्त
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात इजरायल के रक्षा मंत्री योआब गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तर्क दिया गया है कि युद्ध प्रबंधन को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार मतभेद बढ़ रहे थे। पीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार विदेश मंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है जबकि गिदोन सार नए विदेश मंत्री बने हैं।
भाजपा ने चुनाव से पहले बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने 40 कार्यकर्ताओं को पार्टी अनुशासन का पालन नहीं करने और पार्टी नियम तोड़ने के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही भाजपा ने निष्कासित कार्यकर्ताओं के नाम भी जारी किए हैं। भाजपा का यह फैसला महायुति गठबंधन द्वारा महाराष्ट्र के लिए बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र पेश करने के बाद आया है।
शारदा सिन्हा के निधन से संगीत के एक युग का अंत
बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। बिहार की समृद्ध लोक परंपराओं को उसकी सीमाओं से परे ले जाने और लोकप्रिय बनाने वाली सिन्हा का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में मल्टीपल मायलोमा (रक्त कैंसर) का इलाज चल रहा था।
दिल्ली की हवा में 23 फीसदी हुई पराली के धुएं की हिस्सेदारी
दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। मंगलवार को हवा में प्रदूषण का स्तर सात गुना तक दर्ज की गया। वहीं पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी लगभग 23 फीसदी तक पहुंच गई।
हिंदूओं पर हुए हमले पर जयशंकर ने कनाडा पर साधा निशाना
विदेश मंत्रालय और पीएम नरेंद्र मोदी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कनाडा में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि यह घटनाक्रम बताता है कि कनाडा में अतिवादियों को कितनी राजनीतिक जगह दी जाती है। आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जयशंकर ने यह बात कही।
वक्फ विधेयक पर स्पीकर ओम बिरला से मिले विपक्षी सांसद
वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संसदीय समिति में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तीखे होते टकराव की दशा-दिशा अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप पर निर्भर करेगा। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के सांसदों ने जेपीसी अध्यक्ष भाजपा सांसद जगदंबिका पाल पर एकतरफा पक्षपाती फैसले लेने का आरोप लगाते हुए स्पीकर से उनकी शिकायत करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.