Singham Again Review: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन को देख फैन्स ने पहले शो के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, जाने कैसी है फिल्म
आज यानी 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स लेटेस्ट और मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई....
Singham Again Review: अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन हुई रिलीज, यहां पढ़े रिव्यू
Singham Again Review: आज यानी 1 नवंबर को रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स लेटेस्ट और मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अगर हम बात करें, फिल्म की लेंथ की तो फिल्म 2 घंटे 24 मिनट की है। क्राइम ड्रामा जॉनर वाली इस फिल्म को Oneworldnews ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।
फिल्म की कहानी: आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टोरी रामायण की कहानी से प्रेरित है। कहानी की शुरुआत कश्मीर से होती है। DCP बाजीराव सिंघम (अजय देवगन), उमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) को पकड़ता है। सिंघम की पत्नी अवनी (करीना कपूर) को जुबैर (अर्जुन कपूर) नाम का एक खूंखार अपराधी किडनैप कर लेता है। जिसके बाद पता चलता है जुबैर और उमर के बीच एक कनेक्शन है, जिसकी वजह से यह बदले का खेल बन जाता है। जैसे रामायण में भगवान श्रीराम मां सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए लंका जाते हैं। इसी तरह DCP बाजीराव सिंघम भी अपनी पत्नी अवनी को बचाने के लिए जुबैर के ठिकाने पर पहुंचता है।
बाजीराव सिंघम की इस लड़ाई में उनका साथ देने सूर्यवंशी (अक्षय कुमार), सिंबा (रणवीर सिंह), सत्या बाली (टाइगर श्रॉफ) और शक्ति शेट्टी (दीपिका पादुकोण) आती हैं। अगर आप भी जाना चाहते है कि बाजीराव सिंघम अपनी पत्नी को कैसे जुबैर के चंगुल से बचाता है तो उसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
एक्टिंग: अगर हम बात करें बाजीराव सिंघम की एक्टिंग की तो सिंघम के रोल में अजय देवगन एक बार फिर से छा गए हैं। फिल्म में उनके डायलॉग कमाल के है साथ ही साथ रणवीर सिंह के फनी रोल ने दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा। टाइगर श्रॉफ का यहां भी हाई एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला है साथ ही साथ अक्षय कुमार का कैमियो भी प्रभावशाली रहा।
म्यूजिक: अगर हम बात करें फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक सीक्वेंस के हिसाब से बहुत अच्छा रहा है। गाने भी ठीक-ठाक हैं। जैसा फिल्म का टॉपिक है, सारे गाने उस लिहाज से फिट बैठते हैं।
स्क्रीनप्ले रहा कमजोर: दीवाली के मौके पर रिलीज सिंघम अगेन को रामायण के समानांतर बनाने का आइडिया दिलचस्प था। बता दें ये फिल्म आपको साकेत पटवर्धन द्वारा लिखी कहानी फिल्म रंग दे बसंती की याद दिलाती है जिसमें एक तरफ क्रांतिकारियों की कहानी चल रही होती है वहीं दूसरी ओर समकालीन किरदार। यूनुस सजावल, क्षितिज पटवर्धन, संदीप साकते, अनुषा नंदाकुमार, अभिजीत खुमान और रोहित शेट्टी यानी छह लोगों द्वारा स्क्रीन प्ले लिखने के बावजूद दोनों कहानियों को समानांतर चलाने के लिए मजबूत ड्रामा और दमदार सीक्वेंस यहां नजर नहीं आता।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com