सुप्रीम कोर्ट ने इटैलियन मरीन को स्वदेश जाने की इजाजत दी
केरल के मछुवारों के हत्या के आरोप में जेल में बंद इटैलियन मरीन को सुप्रीम कोर्ट ने स्वदेश लौटने की इजाजत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने इसके लिए कुछ शर्तो रखी है। इससे पहले इटैलिन मरीन ने सुप्रीम कोर्टे में अपनी रिहाई के लिए याचिका लगाई गई थी।
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी गई आरोपी की याचिका का समर्थन किया था और कहा था कि उसकी गिरफ्तारी को चार साल हो चुके है। मानवता के आधार पर स्वदेश जाने की इजाजत दी जानी चाहिए। इससे पहले एक आरोपी को स्वदेश जाने की इजाजत दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट
शर्तो के आधार पर कोर्ट ने इटली के राजदूत को निर्देश दिया कि वे पहले एक शपथपत्र दें कि जब भी मरीन को जांच में सहयोग के लिए बुलाया जाएगा वह भारत आएगा।
मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर की होगी। इसके लिए कोर्ट ने शर्त रखी है कि स्वदेश पहुंचते ही आरोपी अपना पासपोर्ट भारतीय दूतावास में जमा करा दें और एक महीने बाद भारत के आकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करें।