विदेश

Malam Jabba Terrorist Attack: पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों के काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत, चार घायल

Malam Jabba Terrorist Attack: पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों को निशाना बनाकर बड़ा आतंकी हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में सभी राजनयिक सुरक्षित हैं। अब तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Malam Jabba Terrorist Attack: होटल जाते समय हुआ विस्‍फोट, पाकिस्तान में विदेशी सदस्यों पर ये पहला हमला नहीं

पाक‍िस्‍तान आतंक‍ियों का गढ़ है, इसका एक सबूत फ‍िर मिला है। लेकिन इस बार उसकी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेइज्‍जती हुई है। 12 देशों के राजनय‍िक इस्‍लामाबाद जा रहे थे। उनके आगे पीछे सरकार ने भारी पुल‍िस फोर्स और आर्मी तैनात कर रखी थी। आईएसएसई पल पल नजर रख रही थी। इसके बावजूद बीच में ही बम फट गया। इस धमाके में राजनय‍िकों के काफ‍िले में शामिल सुरक्षाबलों की गाड़ी उड़ गई। हादसे में एक पुल‍िसकर्मी की मौत हो गई। जबक‍ि 3 पुल‍िसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए। यह विस्फोट स्वात जिले के मलम जब्बा के रास्ते में विभिन्न देशों के राजनयिकों के काफिले को ले जा रहे सुरक्षा वाहनों पर किया गया।

हालांकि, इस हमले में राजनयिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन पाकिस्तान को लेकर सभी के सामने प्रश्न जरूर खड़े हो गए होंगे। काफिले में बोस्निया, रूस, वियतनाम, इथियोपिया, रवांडा, जिम्बाब्वे, इंडोनेशिया, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और पुर्तगाल के राजनयिक शामिल थे। खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में यह यह घटना तब हुई जब एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में विस्फोट किया गया, जिसका लक्ष्य विशेष रूप से राजनयिकों के साथ चल रहे पुलिस सुरक्षा वाहन थे।

सभी राजनयिक सुरक्षित Malam Jabba Terrorist Attack

गनीमत रही कि हमले में सभी राजनयिक सुरक्षित रहे। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। स्वात के डीआईजी मुहम्मद अली खान ने बताया कि संद‍िग्‍धों की तलाश की जा रही है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, विस्‍फोट आईईडी के जर‍िये क‍िया गया है। धमाका रिमोट से हुआ। सभी डिप्‍लोमैट सुरक्ष‍ित हैं। उन्‍हें सुरक्ष‍ित स्‍थान पर पहुंचा दिया गया है। पुल‍िस ने बताया क‍ि सभी राजदूत इस्लामाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के न्‍योते पर आए थे और इस इलाके का दौरा कर रहे थे।

Read More:- Pakistan News: बेटी के इलाज को नहीं थे पैसे, पिता ने 15 दिन की नवजात को जिंदा दफनाया, आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तान के थारूशाह का मामला

होटल जाते समय हुआ विस्‍फोट Malam Jabba Terrorist Attack

खैबर पख्तूनख्वा के मिंगोरा शहर से होटल की ओर जाते समय यह विस्‍फोट हुआ। अभी तक क‍िसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज‍िम्‍मेदारी नहीं ली है। इस बीच इस्लामाबाद स्थित रूसी दूतावास ने एक्‍स पर ल‍िखा, राजनयिकों के काफिले के आगे चल रहा सुरक्षा वाहन एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। हमारे राजदूत अल्बर्ट पी खोरेव सुरक्ष‍ित हैं। घटना के बाद अधिकारी हमले की जांच कर रहे हैं। श्

विदेशी राजनयिक दल के सभी सदस्य सुरक्षित इस्लामाबाद लौटे Malam Jabba Terrorist Attack

साथ ही क्षेत्र में विदेशी अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे के इंतजाम किए जा रहे हैं। मलम जब्बा और स्वात की यात्रा के बाद इस्लामाबाद जा रहे राजनयिकों के एक समूह ने यह घटना देखी। फिलहाल, विदेशी राजनयिक दल के सभी सदस्य सुरक्षित इस्लामाबाद लौट आए हैं। पाक‍िस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा क‍ि सभी राजनय‍िक सुरक्ष‍ित रूप से इस्‍लामाबाद पहुंचा दिए गए हैं। हम अपने सुरक्षाबलों पर गर्व करते हैं, जो आतंक‍ियों के सामने डटकर खड़े रहते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा Malam Jabba Terrorist Attack

पाक‍िस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि उनका मुकाबला करते हैं। ऐसी हरकतें पाक‍िस्‍तान को आतंक के ख‍िलाफ लड़ाई में नहीं रोक पाएंगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी तत्व न केवल देश और राष्ट्र के दुश्मन हैं, बल्कि मानवता के भी दुश्मन हैं।

पाकिस्तान में विदेशी सदस्यों पर ये पहला हमला नहीं Malam Jabba Terrorist Attack

आपको बता दें कि पाकिस्तान में विदेशी मिशन के सदस्यों पर हमले का ये पहला मामला नहीं है। इसी 30 जुलाई को डेरा इस्माइल खान में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन पर गोलीबारी की गई थी। संयुक्त राष्ट्र का वाहन पानी के नमूने जुटा जा रहा था। बुलेटप्रूफ वाहन में सभी अधिकारी सुरक्षित रहे थे। हालांकि, गोलीबारी से वाहन को मामूली नुकसान हुआ था।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button