मनोरंजन

Himesh Reshammiya Father Death: हिमेश रेशमिया के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, आज जुहू में होगा अंतिम संस्कार

Himesh Reshammiya Father Death: सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सिंगर के पिता और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे।

Himesh Reshammiya Father Death: पिता को भगवान का दर्जा देते थे हिमेश रेशमिया, एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे विपिन

सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सिंगर के पिता और फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। 18 सितंबर शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। Himesh Reshammiya Father Death मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने उनके पिता विपिन रेशमिया के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, ‘हां, उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी’। उन्होंने बताया कि विपिन रेशमिया का अंतिम संस्कार 19 सितंबर (गुरुवार) को जुहू में किया जाएगा।

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया को सांस में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा वह उम्र संबंधी तकलीफों का भी सामना कर रहे थे। Himesh Reshammiya Father Death उन्हें उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद भी विपिन रेशमिया को बचाया नहीं जा सका और यहीं उन्होंने हमेशा के लिए आंखें मूंद लीं।

विपिन को पापा कहतीं थीं वनिता थापर Himesh Reshammiya Father Death

हिमेश रेशमिया की फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर वनिता थापर ने उनके पिता विपिन रेशमिया के निधन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “हां, उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी।” उनके लिए एक परिवार की तरह हैं और वह दिवंगत संगीत निर्देशक, विपिन रेशमिया के साथ एक पिता जैसा रिश्ता शेयर करती थीं। उन्होंने बताया, “जब वह टीवी धारावाहिक बना रहे थे, तब से मैं उन्हें पापा कहती थी। बाद में, वह एक संगीत निर्देशक बन गए और फिर हिमेश उनके नक्शेकदम पर चले।”

Read More:- Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले बेटियों से कहे थे ये शब्द, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा

पिता को भगवान का दर्जा देते थे हिमेश रेशमिया Himesh Reshammiya Father Death

आपको बता दें कि विपिन, हिमेश के पिता ही नहीं, बल्कि उनके गुरु भी थे। ये बात खुद हिमेश रेशमिया ने एक इंटरव्यू में कही थी। हिमेश रेशमिया ने कहा था, ‘मेरे पापा, मेरे भगवान, मेरे गुरु हैं। मेरे पिता ने मुझे जो सिखाया है, मेरा म्यूजिक उसी की झलक है। ऐसे में पिता के निधन के बाद हिमेश टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि विपिन रेशमिया का पार्थिव शरीर पहले उनके घर लाया गया है। यहां परिवार के लोग, दोस्त और म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रही हैं। इसके बाद जुहू श्मशान भूमि में जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

द एक्सपोज़ और तेरा सुरूर के थे निर्माता Himesh Reshammiya Father Death

विपिन रेशमिया ने द एक्सपोज़ (2014) और तेरा सुरूर (2016) में एक निर्माता के रूप में काम किया था। इन फिल्मों की सुर्खियां उनके बेटे हिमेश रेशमिया ने बटोरीं। विपिन ने इन्साफ का सूरज (1990) नाम से एक अनरिलिज्ड फिल्म के लिए म्यूजिक तैयार किया। कथित तौर पर, नाम है तेरा गायक ने एक बार शेयर किया था कि उनके पिता, विपिन रेशमिया और सलमान खान एक फिल्म पर सहयोग करने वाले थे, और इसी तरह उनकी सुपरस्टार से मुलाकात हुई थी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे विपिन Himesh Reshammiya Father Death

अपने पिता विपिन द्वारा उन्हें अभिनेता से मिलवाने के बाद, हिमेश को सलमान और काजोल की 1998 की फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या में संगीत निर्देशक के रूप में बड़ा ब्रेक मिला था। विपिन खुद भी एक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे। उन्होंने बॉलीवुड के कई लोगों के करियर को उड़ान दी थी। उन्होंने भक्ति गानों में भी योगदान दिया है। उनका जाना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। हिमेश अपने पिता के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button