Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
PM Narendra Modi Birthday: 74 साल के हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटोग्राफी के साथ कमाल का है ड्रेसिंग सेंस, जॉर्जिया मेलोनी ने बताया दुनिया का 'सबसे प्रिय' नेता
भारत

PM Narendra Modi Birthday: 74 साल के हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फोटोग्राफी के साथ कमाल का है ड्रेसिंग सेंस, जॉर्जिया मेलोनी ने बताया दुनिया का ‘सबसे प्रिय’ नेता

PM Narendra Modi Birthday: भारत के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर 2024 को 74 साल के हो गए। बतौर पीएम, मोदी जी इस वर्ष अपने कार्यकाल के 11वें साल में प्रवेश कर चुके हैं।

PM Narendra Modi Birthday: एक क्लिक में जानें पीएम नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर

26, मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। तब से लेकर आज 17 सितंबर 2024 तक वे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्में पीएम मोदी ने राजनीति में एक बेहद लंबा सफर तय किया है। पीएम मोदी लगातार 3 बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत आने के बाद पीएम मोदी ने 30, मई 2019 को शपथ ली थी। 2024 में एनडीए की गठबंधन सरकार बनने पर 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ ग्रहण की थी। क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी पिछले 23 सालों से लगातार सत्ता में बने हुए है? जी हां, पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे। फिर 26 मई 2014 से लेकर अब तक देश के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

आपको बता दें कि अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी। यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा समेत राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य जानीमानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदेश से भी पीएम मोदी को जन्मदिन के शुभकामना संदेश भेजे गए। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को बधाई दी। साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

एकनाथ शिंदे ने दी जन्मदिन की बधाई PM Narendra Modi Birthday

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। मैं उन्हें 2047 तक विकसित भारत के अपने संकल्प को पूरा करने की शक्ति की कामना करता हूं। महाराष्ट्र भी प्रधानमंत्री मोदी के देश को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि 21वीं सदी भारत की सदी है, क्योंकि देश के कर्णधार प्रधानमंत्री मोदी हैं।

गुजरात के वडनगर में हुआ था जन्म PM Narendra Modi Birthday

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम हीराबेन और पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था। बचपन में वह चाय बेचने में पिता की मदद करते थे और बाद में खुद का चाय का स्‍टॉल भी चलाया। नरेंद्र मोदी ने अपनी स्‍कूली शिक्षा वडनगर से ही पूरी की। फिर घर छोड़ा और भारत भ्रमण किया। घर लौटे तो 1968 में जशोदाबेन से उनकी शादी हो गई। हालांकि, जल्‍द ही वे दोनों अलग हो गए।

आठ साल की उम्र में RSS से जुड़ गए थे पीएम मोदी PM Narendra Modi Birthday

मोदी जब आठ साल के थे, तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संपर्क में आए। वह आरएसएस से इस कदर प्रभावित हुए कि 20 साल की उम्र में आरएसएस के प्रचारक बन गए। संगठन में लंबे समय तक रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए और फिर राजनीति में कदम रखा। हालांकि, बचपन में वह भारतीय सेना में सेवा करना चाहते थे। 7 अक्‍टूबर, 2001 को मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। फिर लगातार 13 साल तक सीएम की कुर्सी पर रहने का रिकॉर्ड बनाया। केंद्र की राजनीति में कदम रखा तो 2014 में वाराणसी से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और देश के 14वें प्रधानमंत्री बने।

Read More:- Delhi New CM: आज 12 बजे होगा दिल्ली के नए सीएम का ऐलान, शाम 4.30 बजे अरविंद केजरीवाल देंगे इस्तीफा, पढ़ें अपडेट्स

1985 में ली भाजपा की सदस्यता PM Narendra Modi Birthday

साल 1985 में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में पीएम मोदी ने भाजपा की सदस्यता ली थी। पीएम मोदी पार्टी के एक्टिव कार्यकर्ता बन गए और देखते ही देखते भाजपा में उन्हें कई बड़ी जिम्मेदारियां मिलने लगीं। साल 1988-89 में मोदी को गुजरात भाजपा का महासचिव बनाया गया। इसके बाद साल 1995 में पीए मोदी को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

2001 से 2014 तक बने रहे गुजरात के मुख्यमंत्री PM Narendra Modi Birthday

इसके बाद गुजरात की जिम्मेदारी संभालने के लिए नरेंद्र मोदी को दिल्ली से भेजा गया। इस तरह वे पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनें। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अच्छे काम किया। इसका परिणाम यह हुआ कि गुजरात की जनता ने उन्हें 34 बार 2001 से 2014 तक गुजरात का मुख्यमंत्री चुना। अब साल आ गया था 2014 का। जनता यूपीए सरकार के खिलाफ विकल्प तलाश रही थी।

लगातार तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री PM Narendra Modi Birthday

इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले थे। ऐसे में एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री का चेहरा नरेंद्र मोदी को चुना गया। इस चुनाव में एनडीए ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की और नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने। इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने फिर से प्रचंड जीत हासिल की, जिसके बाद पीएम मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने और फिर साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में गठबंधन की सरकार बनने के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना गया।

पीएम मोदी को दुनिया भर में मिला सम्मान PM Narendra Modi Birthday

  • भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो -2024
  • पलाऊ का एबाकल पुरस्कार- 2023
  • फिजी का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ -2023
  • पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ग्रैंड कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ 2023
  • मिस्र का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’-2023
  • फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्‍कार ‘लीजन ऑफ ऑनर -2023
  • ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ऑनर’-2023
  • भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो -2021
  • संयुक्त राज्य अमेरिका का’लीजन ऑफ मेरिट पुरस्कार -2020
  • रूस का ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार -2019
  • मालदीव का ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन पुरस्कार -2019
  • बहरीन का द किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां सम्‍मान -2019
  • संयुक्त अरब अमीरात ने ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार -2019
  • सियोल शांति पुरस्कार – 2018
  • फिलिस्तीन का ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन पुरस्कार -2018
  • सऊदी अरब का ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद पुरस्कार -2016
  • अफगानिस्तान का स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार -2016

We’re now on WhatsApp. Click to join.

ये अवार्ड भी पीएम मोदी के नाम PM Narendra Modi Birthday

  • पहला फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवार्ड (2019)
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड (2019)
  • संयुक्त राष्ट्र चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड (2018)
  • ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवार्ड (2021)

द बॉस से लेकर प्रिय तक ये मिले उपनाम PM Narendra Modi Birthday

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडन से लेकर दुनिया भर के तमाम राष्‍ट्राध्‍यक्ष मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने मोदी को “द बॉस” बताया, जिस पर दुनिया भर में मोदी के वैश्विक नेता के तौर पर स्वीकार्यता की हेडलाइन बनी। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी को दुनिया का ‘सबसे प्रिय’ नेता बताया। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन ने मोदी को “दुनिया के लिए प्रेरणा” बताया।

पीएम मोदी से जुड़ीं खास बातें PM Narendra Modi Birthday

  • पीएम मोदी काे युवावस्‍था से ही अध्यात्म में रुचि रही है। बेहद कम उम्र में ही उन्होंने हिमालय की यात्रा की थी।
  • मोदी नियमित योग व ध्यान और समय-समय पर उपवास भी करते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और फिट इंडिया कैंपेन शुरू किया।
  • मोदी के कई वैश्विक नेताओं से व्यक्तिगत संबंध हैं। वह राष्ट्राध्यक्षों से बेहद गर्मजोशी से मिलते हैं और दिलों में अपनी जगह बनाते हैं।
  • सोशल मीडिया पर मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। राजनीतिक अभियानों के लिए सोशल मीडिया का यूज करते हैं।
  • पीएम मोदी को फोटोग्राफी का शौक है। वह जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो फोटो क्लिक भी करते हैं।
  • मोदी को देश में सबसे ज्यादा टेक सेवी नेता माना जाता है। बिना किसी औपचारिक शिक्षा के ही अंग्रेजी और कंप्यूटर कौशल सीखा।
  • मोदी के कपड़े और उनका स्टाइल वैश्विक चर्चा का विषय रहता है। उनका मशहूर ‘मोदी कुर्ता’ दुनियाभर में जाना जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button