मनोरंजन

Kamal Aur Meena: बड़े पर्दे पर दिखेगी मीना कुमारी-कमाल अमरोही की लव स्टोरी, बायोपिक का ऐलान, क्या लीड रोल में रहेंगी श्रद्धा कपूर?

Kamal Aur Meena: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनकी जिंदगी के कई ऐसे किस्से हैं जो अब भी अनछुए हैं। एक्ट्रेस ने 14 फरवरी 1952 में कमाल अमरोही से शादी की थी। अब इसी लव स्टोरी पर एक फिल्म आने जा रही है। इस फिल्म का नाम कमाल और मीना है।

Kamal Aur Meena: बेहद उतार-चढ़ाव भरी रही थी कमाल-मीना कुमारी की लव स्टोरी, कब्रिस्तान में भी नहीं छूटा सका था साथ

भारतीय सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी अब फिल्मी पर्दे पर दिखेगी। इस आइकॉनिक जोड़ी की लव स्टोरी पर अब एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। सिद्धार्थ ने हाल ही में फिल्म ‘महाराज’ डायरेक्ट की थी, जिसमें आमिर खान के बेटे जुनैद ने एक्टिंग डेब्यू किया था। अब इस फिल्म का नाम ‘कमल और मीना’ होगा। सारेगामा इंडिया लिमिटेड और लॉयन हार्ट सिनेमा मिलकर यह फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान होंगे। जबकि गानों के लिरिक्स इरशाद कामिल लिखेंगे।

आपको बता दें कि फिल्म के ऐलान के लिए जो वीडियो जारी किया गया है उसमें मीना और कमाल की कुछ पुरानी तस्वीरें हैं। साथ ही उर्दू में लिखे कुछ खत भी दिखाए गए हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में संगीत के साथ कुछ डायलॉग भी हैं जो शायद मीना और कमाल की आवाज में हैं। Kamal Aur Meena इसमें कहा जा रहा है, “मेरे अदीब, मेरी मीरशाह, मेरे शहज़ादे, मेरी रुबाई, मेरे चंदन प्यारे, मेरी मंजू।” वीडियो के अंत में मीना कुमारी की फिल्म पाकिजा का गाना बजता है ‘चलते चलते’।

स्टारकास्ट की नहीं दी गई जानकारी Kamal Aur Meena

हालांकि अभी फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी नहीं दी गई है। मगर मेकर्स ने इस फिल्म से कई दिग्गजों को जोड़ा है। फिल्म में एआर रहमान के अलावा भवानी ऐयर, इरशाद कामिल और कौसर मुनीर जैसे लिरिसिस्ट और स्क्रीनराइटर्स को जोड़ा गया है। फिल्म को बिलाल अमरोही, सारेगामा और रोहनदीप सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसका निर्देशन महाराज फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे हैं। अनाउंसटमेंट टीजर में बताया गया है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी।

Read More:- Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के पिता ने सुसाइड से पहले बेटियों से कहे थे ये शब्द, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा

20 साल की दिखाई जाएगी जर्नी Kamal Aur Meena

‘कमाल और मीना’ में कमाल अमरोही और मीना कुमारी की 20 साल की जर्नी दिखाई जाएगी। मीना कुमारी जब कमाल अमरोही से पहली बार मिली थीं, तब वह 18 साल की थीं और उस मुलाकात का किस्सा भी फिल्म का अहम हिस्सा होगा। पहली मुलाकात से लेकर ‘पाकीजा’ के बनने तक मीना कुमारी और कमाल अमरोही किन उतार-चढ़ावों से गुजरे और उनकी प्रेम कहानी में क्या-क्या दर्दभरे पल आए, वो सभी ‘कमाल और मीना’ में देखने को मिलेंगे।

उतार-चढ़ाव भरी रही कमाल-मीना कुमारी की लव स्टोरी Kamal Aur Meena

आपको बता दें कि कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही। उनका एक-दूसरे की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अहम रोल रहा। कमाल अमरोही को आज भी ‘पाकीजा’ के लिए याद किया जाता है, जो उनके और मीना कुमारी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। कमाल ने अपने 45 साल के करियर में सिर्फ 4 ही फिल्में बनाई थीं, पर वैसी फिल्में आज तक कोई भी नहीं बना सका। फिल्मों के साथ-साथ मीना कुमारी के प्रति उनका प्यार और समर्पण भी चर्चा में रहा।

View this post on Instagram

A post shared by Yoodlee Films (@yoodleefilms)

उम्र में मीना से 19 साल बड़े थे कमाल Kamal Aur Meena

कमाल अमरोही पहली बार मीना कुमारी से तब मिले थे, जब वह 5 साल की थीं। फिर करीब 14 साल बाद अशोक कुमार ने कमाल अमरोही और मीना कुमारी की मुलाकात करवाई थी। कमाल तब पहले से ही दो शादियां कर चुके थे, और उम्र में मीना से 19 साल बड़े थे। फिर भी वह मीना कुमारी को दिल दे बैठे। मीना कुमारी भी उन पर फिदा थीं। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

कब्रिस्तान में भी नहीं छूटा साथ Kamal Aur Meena

दोनों के बीच अनबन इस कदर हो गई कि उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूसरे से दूरी बना ली। पर दिल में प्यार और परवाह मौजूद रही। 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन हो गया और साल 1993 में कमाल अमरोही चल बसे। मरने के बाद भी दोनों साथ रहे। कमाल अमरोही को उसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था, जहां मीना कुमारी की कब्र थी। खास बात यह है कि दोनों की कब्र भी एक साथ ही बनाई गई है।

श्रद्धा कपूर की डिमांड कर रहे फैंस Kamal Aur Meena

सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म का ऐलान हुआ, फैंस मीना कुमारी के रोल के लिए श्रद्धा के नाम की वकालत करने लगे। एक फैन ने लिखा, “इस रोल मे श्रद्धा कपूर परफेक्ट होंगी।” एक ने लिखा, “हम श्रद्धा को चाहते हैं।” एक अन्य ने लिखा, “श्रद्धा कपूर इस रोल के लिए बेस्ट च्वाइस होंगी।” एक ने तो कमाल अमरोही के कैरेक्टर के लिए वरुण धवन की वकालत कर दी, लेकिन एक्ट्रेस के लिए उसने भी श्रद्धा कपूर का ही नाम लिया। मेकर्स अभी कास्टिंग कर रहे हैं।

संजय दत्त ने शेयर किया वीडियो Kamal Aur Meena

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- डियर साची और बिलाल, नए वेंचर के लिए आपको शुभकामनाएं। ये सफल हो, संजय मामू का प्यार आप पर हमेशा रहेगा। ये फिल्म जरूर देखें। बता दें कि साची, संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त और अभिनेता कुमार गौरव की बेटी हैं। मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी जिस बिलाल अमरोही ने उठाई है, वह कमाल अमरोही के पोते हैं।

2026 में होगी फिल्म रिलीज Kamal Aur Meena

आपको बता दें कि ‘कमाल और मीना’ फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी। इसके बाद 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने 1952 में निकाह किया था। फिल्म के सेट से दोनों के बीच प्यार हुआ था। मीना कुमारी ने निधन से पहले कमाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पाकीजा’ में काम किया था। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। साथ ही कई सितारों ने भी खुशी जताई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button