लाइफस्टाइल

Hartalika Teej 2024 Wishes: सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास, मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार, हरतालिका तीज पर अपनों को भेजें प्यारा सा संदेश

Hartalika Teej 2024 Wishes: हरितालिका तीज का व्रत शुक्रवार 6 सितंबर को आ रहा है। सुहागिन महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। इस खास मौके पर कुछ लोग अपने प्रियजनों को बधाई संदेश देते हैं।

Hartalika Teej 2024 Wishes: अपनों को भेजें हरतालिका तीज की बधाई

इस साल 6 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है। हरतालिका तीज व्रत के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। सुहागिन महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज पर महिलाएं व्रत रखते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा इस दिन महिलाएं एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी देती हैं। यहां हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। यहां से आप भी अपनी सखी-सहेलियों और रिश्तेदारों को खूबसूरत संदेश भेजकर हरतालिका तीज की शुभकामना दे सकती हैं-

अपनों को भेजें हरतालिका तीज के खास संदेश

आपका तप रंग लाए
मां अपना आर्शीवाद बरसाएं
घर आपके खुशहाली आए
आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं
हरतालिका तीज की शुभ कामनाएं।

कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था।

पेड़ों पर झूले
हंसी की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार।

आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले!
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे।

Read More:- Radha Ashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी के बाद कब है राधा अष्टमी? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व, ऐसे हुआ था राधारानी का जन्म

भादो लाया है तीज का त्योहार
बुला रही है आपको खुशियों की बहार।

चंदन की खुशबू और बादलों की हो फुहार
आप सभी को मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार।

आज आया तीज का त्यौहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
और सोलह श्रृंगार!

आज का दिन मां पृथ्वी
मुझे शक्ति और भक्ति दें
ज्ञान और बुद्धि दें,
रूप और रंग दें,
पिया का संग दें।

सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती हैं
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं !

सावन का महीना
पवन करे शोर
जिया मेरा झूमे ऐसे
जेसे मनमा नाचे मोर
तीज की हार्दिक बधाई।

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का !

फूलों की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो,
हरतालिका तीज का त्यौहार!

आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस !

We’re now on WhatsApp. Click to join.

तीज व्रत रखा मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लंबी उम्र पति की, और हर जन्म मिले एक दूसरे का साथ
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आपको मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्यौहार !

मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहित की खनकती चूड़ियों
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्यौहार !

एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
तीज का व्रत है रखा मैंने
पति की हो लंबी उम्र और हर जन्म मिले उसका ही प्यार और साथ
हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं!

सखी तेरी चुनरी रहे लाल हमेशा
सदा रहे होंठों पर मुस्कान
हमेशा बरसे घर में माता पावर्ती और शिव जी का अशीर्वाद
यही दिल से दुआ है
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं!

तीज व्रत रखा मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ।
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

आया तीज का त्योहार
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी रचाकर हाथों में
कर लो सोलह श्रृंगार
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button