स्वादिष्ट पकवान

Seekh kebabs Recipe: इस तरह बनाएं घर पर सीख कबाब, मेहमानों को आएगा बेहद पसंद

सीख कबाब एक लाजवाब डिश है यह नॉनवेज खाने वाले हर इंसान की फेवरेट डिश में से एक है। इतना ही नहीं ज्यादातर पार्टी में सीख कबाब को स्नैक के तौर पर सर्व किया जाता है।

Seekh kebabs Recipe: जानिए सीख कबाब बनाने की सामग्री और इसकी आसान विधि…


सीख कबाब एक लाजवाब डिश है यह नॉनवेज खाने वाले हर इंसान की फेवरेट डिश में से एक है। इतना ही नहीं ज्यादातर पार्टी में सीख कबाब को स्नैक के तौर पर सर्व किया जाता है। सीख कबाब चिकन और मटन दोनों से बनाएं जाते हैं लेकिन इस रेसिपी में सिर्फ मटन का ही इस्तेमाल किया गया है। सीख कबाब बनाने की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है, पहले मीट में मसाले डालकर मैरीनेट किया जाता है इसके बाद इस मिश्रण के कबाब बनाकर ग्रिल किए जाते हैं। फ्लेवर से भरपूर यह स्नैक डिनर पार्टी में स्टार्टर के लिए परफेक्ट हैं। सीख कबाब को आमतौर पर रुमाली रोटी के साथ खाया जाता है। इसके अलावा आप इन्हें धनिए, पुदीने की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

सीख कबाब की सामग्री

2 कप मटन कीमा

1 टेबल स्पून सिरका

2 टेबल स्पून मेथी के पत्ते, टुकड़ों में कटा हुआ

1/2 टेबल स्पून लहसुन पेस्ट

1/2 टेबल स्पून अदरक पेस्ट

1 1/2 टेबल स्पून नमक

1/4 टेबल स्पून कालीमिर्च

1/4 टेबल स्पून गरम मसाला

2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टेबल स्पून हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ

ब्रशिंग के लिए तेल

चाट मसाला

नींबू के टुकड़े

Read More: Paneer Khurchan Recipe: जानिए पनीर खुरचन बनाने की क्या है सामग्री और विधि?

सीख कबाब बनाने की विधि

1. एक बड़े बाउल में मीट को निकाल लें इसमें सिरका और मेथी के पत्ते डालें।

2. इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट, नमक और स्वादानुसार कालीमिर्च डालें।

3. इसमें हरा धनिया और हरी मिर्च डालें।

4. इस मिश्रण को 5 घंटे के लिए फ्रिज में रखें।

5. सर्व करने से 25 मिनट पहले मीट वाले मिश्रण को सीख में लगाएं और इसके बाद प्रीहिट ओवन में 20 से 25 मिनट के लिए बेक           करें।

6. इन पर हल्का सा तेल लगाएं और अगले 2 मिनट और पकाएं। कबाब सीख में से आराम से निकालकर सर्विंग डिश में रखें।

7. चाट मसाला, प्याज और नींबू के टुकड़ों से गार्निश करके हरी चटनी के साथ सर्व करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button