भारत

Vande Bharat: आज देशवासियों को मिलेगा तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बरेली जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। पहले दिन इस ट्रेन में अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।

Vande Bharat: शुक्रवार से हुई वंदे भारत की टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू, ये रहेगा नई ट्रेन का किराया


Vande Bharat: रेलवे ने 22490/22491मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी कर दी है। शनिवार को पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच अतिथि यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट होने के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।

यहां जानें वंदे भारत ट्रेन की टाइम-टेबल

वंदे भारत ट्रेन मेरठ से खुलने के बाद मुरादाबाद बरेली होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ होगा। मेरठ से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सुबह 06:35 में मेरठ से खुलेगी। इसके बाद 08:40 में यह ट्रेन मुरादाबाद रुकेगी। इस ट्रेन का तीसरी स्टॉपेज बरेली में सुबह 09:58 मिनट पर होगी, ट्रेन का आखिरी स्टॉपेज लखनऊ में 02:45 बजे होगा।

शुक्रवार से हुई टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू

देहरादून-लखनऊ के मुकाबले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की औसत रफ्तार करीब 15-20 किमी प्रति घंटा ज्यादा होगी। शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के बाद पांच सितंबर के बाद की तारीखों में तेजी से सीटें बुक हो रही हैं।बरेली जंक्शन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर डीआरएम आरके सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, शनिवार को जंक्शन पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के अलावा आला उर्स में आने-जाने वाले जायरीन की भी भीड़ होगी। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये रहेगा नई वंदे भारत का किराया

मेरठ-लखनऊ
चेयरकार -1,300 रुपए
एक्जीक्यूटिव- 2,365 रुपए

बरेली-लखनऊ
चेयरकार -740 रुपए
एक्जीक्यूटिव-1,430 रुपए

बरेली-मुरादाबाद
चेयरकार-495 रुपए
एक्जीक्यूटिव-930 रुपए

बरेली-मेरठ
चेयरकार-945 रुपए
एक्जीक्यूटिव-1,615 रुपए

दक्षिणी रेलवे के लिए भी दो ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा

इस मौके पर दक्षिणी रेलवे के लिए भी दो ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा. चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (20627/20628) में 16 कोच होंगे। ट्रेन चेन्नई एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन पर रुकेगी. दक्षिणी रेलवे के अनुसार, ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेंगी।

Read More: Railways News: यूपी में बदले इन आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी इसकी पहल

ये रही इस ट्रेन की टाइम-टेबल

ट्रेन चेन्नई एग्मोर स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। फिर लौटते समय यह ट्रेन 2.20 बजे नागरकोइल से शुरू होगी और रात 11 बजे तक चेन्नई एग्मोर में अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी। चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक चेयर कार का किराया 1760 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपये होगा, जिसमें खानपान का खर्च शामिल है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button