भारत

Weather Update: दिल्ली में आज गरज के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी, गुजरात में भारी बारिश से जनजवीन अस्त-व्यस्त

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानिए पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा हाल?


Weather Update: अगस्त महीना भी बीतने को है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी मॉनसून का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसमें सबसे पहला नाम गुजरात का है। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां अभी बारिश पर ब्रेक लगा है। आज भी मौसम विभाग ने गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के पास के राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बाकी दिनों की बात करें तो 3 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 30 अगस्त से 3 सितंबर तक अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है।

पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली से सटे राज्यों की बात करें तो वहां भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद 30 अगस्त से 1 सितंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Read More: Weather Update: इस पूरे हफ्ते दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा हाल?

लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान की बात करें तो यहां भी आज भारी बारिश के संकेत हैं। यह सिलसिला 30 अगस्त को भी जारी रहेगा। उसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की बात करें तो आज यहां भी भारी बारिश की चेतावनी है। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि उत्तराखंड में 30 अगस्त को भी भारी बारिश के आसार हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button