मनोरंजन

70th National Film Awards: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स के नाम का ऐलान, जानें कौन है बेस्ट एक्टर, किसे मिला बेस्ट फिल्म का पुरस्कार

70th National Film Awards: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। ये अवॉर्ड मनोरंजन जगत से जुड़े हर एक व्यक्ति का सपना होता है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के विजेताओं की सूचि जारी कर दी गई है।

70th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ फिल्मों का जलवा, बॉलीवुड की ब्रह्मास्त्र ने भी मारी बाजी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। ये अवॉर्ड मनोरंजन जगत से जुड़े हर एक व्यक्ति का सपना होता है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड के विजेताओं की सूचि जारी कर दी गई है। इनमें से कांतारा को सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड मिला है। 70th National Film Awards इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी काफी दबदबा देखने को मिला है। इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उन फिल्मों को अवॉर्ड मिले हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने एक जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक के बीच सेंसर सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

इस कड़ी में बह्मास्त्र ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को कुल तीन अवॉर्ड मिले हैं। बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन में इस फिल्म के लिए जाने-माने संगीतकार प्रीतम को अवार्ड मिला है। 70th National Film Awards वहीं, इस फिल्म के गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का अवॉर्ड अरिजीत सिंह मिला है। इनके अलावा बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक के लिए भी ब्रह्मास्त्र अवॉर्ड हासिल करने में सफल रही है।

कार्तिकेय 2 को बेस्ट तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड 70th National Film Awards

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 2022-2023 में आई फिल्मों को सम्मानित किया गया। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ 2022 में आई थी और मानसी पारेख की फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ 2023 में आई थी। ‘कार्तिकेय 2’ को बेस्ट तेलुगू फिल्म कैटेगरी में अवॉर्ड मिला। हरयाणवी फिल्म ‘फौजा’ को बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड मिला।

Read More:- Stree 2 Release Today: आज ‘सरकटे’ के साथ लोगों को डराने आ रही है स्त्री 2, रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमा लिए 10 करोड़

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान साल 2022-2023 में आई फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा। इस बार जनवरी 1, 2022 से दिसंबर 31, 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों को इवैलुएट किया जाएगा। 70th National Film Awards 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह मई 2023 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना काल के चलते इस अवॉर्ड समारोह को अक्टूबर, 2024 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था।

नेशल अवॉर्ड्स में दिखा साउथ का जलवा 70th National Film Awards

इस बार नेशनल अवार्ड में साउथ की फिल्माें का जलवा देखने को मिल रहा है। बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म भी साउथ सिनेमा की ही है। इतना ही नहीं साउथ ने कई और कैटेगरी में भी जीत हासिल की है। एआर रहमान ने साउथ की ‘पोन्नियिन सेलवन:1’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। रवि वर्मन ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीता है। आनंद कृष्णमूर्ति ने भी ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ के लिए बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड अपने नाम किया है। कांतारा ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म होलसम एंटरटेनमेंट के लिए अवॉर्ड जीता।

बॉलीवुड की फिल्मों को मिले ये अवॉर्ड 70th National Film Awards

हिंदी सिनेमा की बात की जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए अरिजीत सिंह ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में पुरस्कार जीता। दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्म ‘उंचाई’ में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड जीता है। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने AVGC (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता।

हरियाणवी फिल्म फौजा ने जीते अवॉर्ड 70th National Film Awards

पवन राज मल्होत्रा ​​ने हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ में अपने काम के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता। डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में हरियाणवी फिल्म फौजा के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्म डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड जीता। विशाल भारद्वाज ने नॉन फीचर फिल्म फुर्सत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार अपने नाम किया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

विनर्स के नामों की लिस्ट

बेस्ट एक्टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्ट एक्ट्रेस – नित्या मेनन (‘तिरुचित्राम्बलम’) और मानसी पारेख (‘कच्छ एक्सप्रेस’)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर पुरस्कार – ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के लिए प्रीतम और ‘पोंनियिन सेल्वन पार्ट 1’ के लिए एआर रहमान

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड – ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए निकी जोशी

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – फिल्म ‘मल्लिकापुरम’ के लिए श्रीपथ 70th National Film Awards

बेस्ट फीचर फिल्म(राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण के मूल्यों के प्रमोशन के लिए) – ‘कच्छ एक्सप्रेस’

बेस्ट हिंदी फिल्म – ‘गुलमोहर’

स्पेशल मेंशन – फिल्म ‘गुलमोहर’ के लिए मनोज वाजपेई को मिला पुरस्कार

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button