बॉलीवुड

The Diary of West Bengal: विवादों से घिरी हैं सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ इस दिन होने वाली हैं रिलीज

बांग्लादेश हिंसा के बीच रिलीज होने जा रही 'The Diary of West Bengal' से बढ़ेगा विवाद ?

वेस्ट बंगाल की सच्ची घटना पर आधारित ‘The Diary of West Bengal’ की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

द कश्मीर फाइल्स , 72 हूरें , हम दो हमारे 12 के बाद अब एक और फिल्म सुर्खियों में छाई हुई हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल इस महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं । इस विवादित मूवी में क्या है खास आइए जानते है ।

वेस्ट बंगाल’ की सच्ची घटनाओं पर अधारित

बांग्लादेश का मुद्दा इन दिनों काफी गर्माया हुआ हैं , हिसां की आग में जल रहें बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं। अब इन विवादों के बीच डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल रिलीज होने जा रही हैं .वेस्ट बंगाल की सत्य घटनाओं पर अधारित इस फिल्म में पश्चिम बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हिंसा, लव जिहाद , सामूहिक बलात्कार-सरकारी क्रूरता और बिगड़ी कानून व्यवस्था को दिखाया जाएगा पश्चिम बंगाल के लोगों की समस्याओं को बड़े पर्दे पर दिखाने वाली यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने जा रही हैं ।

ममता बनर्जी के रोल में नजर आएंगी यह एक्ट्रेस

रोहिंग्या संकट के काले रहस्य को उजागर करती इस फिल्म में एक्ट्रेस ममता चौधरी, ममता बनर्जी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में दीपक सुथा, अर्शीन मेहता, यजुर मारवाह, गौरी शंकर, अल्फिया शेख, दीपक कंबोज, देव फौजदार, गरिमा कपूर, नीत महल, प्रीति शुक्ला, रीना भट्टाचार्य, डॉ. रामेंद्र चक्रवर्ती, नरेश शर्मा, अवध अश्विनी, रोनाव वर्मा, आशीष राजपूत, अभिषेक मिश्रा, अनुज दीक्षित फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे । फिल्म का लेखन और निर्देशन सनोज मिश्रा द्वारा ही किया गया हैं, वहीं इस फिल्म को जितेंद्र नारायण सिंह ( वसीम रिजवी) ने प्रोड्यूस किया हैं ।

Read More : 30 साल बाद आज फिर रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की पारिवारिक फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’

इस दिन रिलीज होगी ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’

फिल्म के लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा बताते हैं की फिल्म को शूट करने से ज्यादा इसे रिलीज कराने में मेहनत लगी हैं , सेंसर बोर्ड को यह फिल्म पहले ही रिव्यू के लिए दे दी गई थी लेकिन उसके बावजूद भी इसे पास होने में काफी समय लग गया , वहीं फिल्म के कुछ सीन री-शूट भी करने पड़े , फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर को इस फिल्म की कहानी के लिए धमकीयां आने लगी लेकिन अब फिल्म को हर तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल गया है तो यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

6 महीने पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर को 6 महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया था , जिसके बाद से ही फिल्म चर्चाओं में थी लेकिन बांग्लादेश की वर्तमान स्थिती के बीच रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चाएं तेज हो गई हैं , फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर में ही कई सीन और डायलॉग ऐसे है जो आपके रोगंटे खड़े कर देंगे तो जरा सोचिए जब पूरी फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब शायद लोगों को वो सच्चाई देखने मिलेगी जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा ।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Muskan Sharma

I am a Hindi multimedia journalist and i design copy for entertainment beat i am having 1 year experience as a entertainment content writer I do research in finding entertaining and intresting stories related to bollywood
Back to top button