भारत

Hindi News Today: दिल्ली से आज चलेंगी ढाका के लिए फ्लाइट्स, बांग्लादेश हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार सतर्क

मणिपुर सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है।

Hindi News Today: कंटेनर की टक्कर से पलटी कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली, यमुना में बाढ़ से रामघाट समेत डूबे कई घाट


Hindi News Today: बजट 2024 में रियल एस्टेट से इंडेक्सेशन लाभ हटाए जाने के बाद से निराश प्रापर्टी मालिकों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। प्रस्तावित संशोधन के मुताबिक 23 जुलाई 2024 से पहले खरीदी गई संपत्ति को अगर प्रापर्टी मालिक बेचता है तो वह इस बजट में लागू की गई नई टैक्स व्यवस्था या इंडेक्शन वाली पुरानी व्यवस्था में किसी एक लाभदायक व्यवस्था को चुन सकता है।

दिल्ली से आज चलेंगी ढाका के लिए फ्लाइट्स

बांग्लादेश में जारी सियासी घमासान के कारण कई भारतीय भी वहां फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस भारत लाने के लिए केंद्र सरकार एक जुट होकर काम कर रही है। वहीं अब एयर इंडिया बुधवार को दिल्ली से ढाका के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें संचालित करेगी और बांग्लादेश की राजधानी से लोगों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान भी संचालित करने की संभावना है।

यमुना में बाढ़ से रामघाट समेत डूबे कई घाट

मध्य प्रदेश राजस्थान और बुंदेलखंड में अच्छी वर्षा के चलते प्रयागराज में भी यमुना का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। यह बढ़त पिछले तीन दिनों से चल रही है मगर सोमवार शाम से जल स्तर बढ़ने की गति बढ़ गई। सोमवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे के बीच 12 घंटे में ही यमुना का जल स्तर 92 सेमी बढ़ गया।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ा दी गई चौकसी

बांग्लादेश में हिंसा के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्व पीएम शेख हसीना ने भारत में ही शरण ली हुई है। चीन ने बांग्लादेश के घटनाक्रम पर मंगलवार को बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह हिंसा प्रभावित देश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

बांग्लादेश हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार सतर्क

मणिपुर सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलना प्रतिबंधित है।

कंटेनर की टक्कर से पलटी कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली

मुरादाबाद से डाक कांवड़ लेने जा रहे कांवड़ियों का ट्रैक्टर ढाबा पर रुका था। इसी दौरान एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे कई कांवड़िये दब गए। हादसे के बाद ढाबा पर मौजूद लोगों ने घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा।

Read More: Bangladesh Violence: सोमवार शाम गाजियाबाद आईं थी शेख हसीना, अजीत डोभाल से की थी मुलाकात

15 अगस्त में दिल्ली सरकार की ओर से आतिशी फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज

देश 15 अगस्त 2024 को अपना 77वां स्वंतत्रता दिवस मनाएगा। इसी बीच दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के आयजित होने वाले कार्यक्रम में उनकी जगह पर आतिशी इस बार झंडा फहराएंगी।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button